ETV Bharat / state

सैम पित्रौदा के बयान पर घमासान, सिख समुदाय ने जताई नाराजगी - sam pitroda

1984 दंगों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रौदा के बयान पर सिक्ख समुदाय आक्रोशित है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 11, 2019, 1:13 PM IST

पटना: भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के विशेष सलाहकार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के बयान पर देशभर में खलबली मच गई है. इस बयान पर सिख समुदाय आक्रोशित है. सिख समाज ने कहा कि कांग्रेस के इस तरह के बयान से हमें गहरा आघात पहुंचा है.

सिख करेंगे कांग्रेस का बायकॉट

ईटीवी भारत से खास बातचीत में शहर के सिख समुदाय ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कहा कि सिखों ने हिन्दू धर्म को बचाने के लिए इतनी कुर्बानियां दीं, उस पर अमर्यादित भाषा बोलकर कांग्रेस ने बहुत बुरा किया है. सिख समुदाय के लोगों ने ऐलान करते हुए कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस को बिल्कुल भी वोट नहीं दिया जाएगा.

सैम पित्रौदा के बयान पर सिक्ख समुदाय के रिएक्शन

कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे

सिख समुदाय के लोगों ने कहा कि हम कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि 1984 का दंगा, दंगा नहीं कत्लेआम था. उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने सिख कत्लेआम को झेला है, वह दर्द कभी भर नहीं सकता. उन्होंने कहा कि सिख समाज से कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. हम इसकी कड़ी निंदी करते हैं.

सैम पित्रौदा का विवादित बयान

बता दें कि गुरुवार को मीडिया से बातचीत में सैम पित्रोदा ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था, ''अब क्या है 84 का? आपने क्या किया पांच साल में उसकी बात करिए, 84 में हुआ तो हुआ आपने क्या किया? आपने रोजगार दिलाने का वादा कर जनता से वोट मांगा था. आपने 200 स्मार्ट सिटी बनाने का लोगों को सपना दिखाया था. इसे भी आप पूरा नहीं कर सके. आपने कुछ नहीं किया इसलिए आप यहां-वहां गप लड़ाते हैं''

पटना: भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के विशेष सलाहकार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के बयान पर देशभर में खलबली मच गई है. इस बयान पर सिख समुदाय आक्रोशित है. सिख समाज ने कहा कि कांग्रेस के इस तरह के बयान से हमें गहरा आघात पहुंचा है.

सिख करेंगे कांग्रेस का बायकॉट

ईटीवी भारत से खास बातचीत में शहर के सिख समुदाय ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कहा कि सिखों ने हिन्दू धर्म को बचाने के लिए इतनी कुर्बानियां दीं, उस पर अमर्यादित भाषा बोलकर कांग्रेस ने बहुत बुरा किया है. सिख समुदाय के लोगों ने ऐलान करते हुए कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस को बिल्कुल भी वोट नहीं दिया जाएगा.

सैम पित्रौदा के बयान पर सिक्ख समुदाय के रिएक्शन

कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे

सिख समुदाय के लोगों ने कहा कि हम कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि 1984 का दंगा, दंगा नहीं कत्लेआम था. उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने सिख कत्लेआम को झेला है, वह दर्द कभी भर नहीं सकता. उन्होंने कहा कि सिख समाज से कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. हम इसकी कड़ी निंदी करते हैं.

सैम पित्रौदा का विवादित बयान

बता दें कि गुरुवार को मीडिया से बातचीत में सैम पित्रोदा ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था, ''अब क्या है 84 का? आपने क्या किया पांच साल में उसकी बात करिए, 84 में हुआ तो हुआ आपने क्या किया? आपने रोजगार दिलाने का वादा कर जनता से वोट मांगा था. आपने 200 स्मार्ट सिटी बनाने का लोगों को सपना दिखाया था. इसे भी आप पूरा नहीं कर सके. आपने कुछ नहीं किया इसलिए आप यहां-वहां गप लड़ाते हैं''

Intro:स्टोरी:-सिक्खों में आक्रोश।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-10-05-019.
एंकर:-पटनासिटी, भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी के विशेष सलाहकार और कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने 1984 दंगे में शहीद सिक्खों के प्रति अशोभनीय तथा अमर्यादित भाषा बोल कर बुरी तरह फंस गये है।इस अमर्यादित भाषा से सिक्खों में काफी आक्रोश है गौरतलब है कि 1984 दंगे में सैकड़ो सिक्ख परिवार को सरयाम कत्लेआम कर दिया गया उसे कभी भी भुलाया नही जा सकता लेकिन कोंग्रेस पार्टी में रहे विशेष सलाहकार सैम पित्रोदा ने सिक्खों एवम शाहिद सिक्खों के प्रति विवादित बयान में कहा कि 1984 दंगा हुआ तो क्या हुआ उसे भूल जाना चाहिये इस बात से सिक्खों ने कोंग्रेस का प्रति कड़ा रुख को अपनाया और कहा कि जिस सिक्ख धर्म ने हिन्दू धर्म बचाने के लिये सबकुछ न्योछावर कर दिया उस धर्म के प्रति कोंग्रेस तथा उसके नेताओ द्वारा सिक्खों के प्रति ओछी हड़कत इस हड़कत से सिक्ख समाज को काफी आघात लगा है और सिक्ख समाज कोंग्रेस को कभी मॉफ नही करेगी और सिक्ख समाज ने एलान किया कि अब कोई भी सिक्ख कोंग्रेस को वोट नही करेगी।
बाईट(लखविन्दर सिंह लक्खा,गुरुविंदर सिंह,हरभजन सिंह,तिरलोचन सिंह,महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन,और त्रिलोक सिंह गुरुद्वारा पटना साहिब)


Body:सिक्खों में आक्रोश।


Conclusion:सिक्खों में आक्रोश।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.