पटना: पटनासिटी गुरुद्वारा में सिक्खों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाश पर्व कार्तिक पूर्णिमा की मध्य रात्रि में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस प्रकाशपर्व में बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रकाश पर्व में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई थी.
भजन-कीर्तन का आयोजन: इस दौरान कई प्रकार के रागी जत्था द्वारा भजन कीर्तन किया गया. वहीं गुरु नानक देव जी महाराज के द्वारा बताए गए संदेशों को लोगों को बीच रखा और उसपर चलने की बात कही. कहा गया कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज के बताए संदेश से ही मानव जीवन का कल्याण संभव है. इस प्रकाशपर्व में देश-विदेश से सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
सामूहिक अरदास और लंगर का आयोजन: प्रथम गुरु श्री नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व में विशेष दिवान, सामूहिक अरदास और अटूट लंगर का आयोजन किया गया. 12 बजते ही जो बोले सोनिहाल-सत्य श्री अकाल, वाहेगुरु जी का खालसा-वाहेगुरु जी की फतेह की गूंज से पूरा तख्त साहिब गुरुमय हो गया. श्रद्धालुओं ने घी के दिए और मोमबत्ती जलाकर गुरु महाराज का प्रकाश पर्व मनाया.
"मैं सभी संगत को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की ढ़ेर सारी बधाइयां देती हूं. सिख संगत के लोग तो धूमधाम से प्रकाश पर्व मनाते ही हैं, लेकिन यहां सभी धर्मों के लोग आते हैं और प्रकाश पर्व मनाते हैं, जिसे देखकर बहुत अच्छा लगता है."- परमजीत कौर, सिख श्रद्धालु
पढ़ें: पटना में 555वें प्रकाश पर्व पर उमड़े सिख श्रद्धालु, कल गुरु के बाग से निकाली जाएगी प्रभात फेरी