पटनाः राजधानी पटना के व्यस्त इनकम टैक्स चौराहे पर नीतीश शासन के 15 साल बनाम लालू-राबड़ी के दौर के 15 साल का एक नया पोस्टर लगाया गया है. यह किसने लगाया है पोस्टर पर इस बात का जिक्र नहीं है. लेकिन माना जा रहा है पोस्टर जदयू की ओर से लगाया गया है. इसके बाद से बिहार की सियासत गरमा गई है.
'नीतीश पर जनता को भरोसा'
पोस्टर वॉर पर सरकार में उद्योग मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा कि सरकार पोस्टर नहीं लगाती है. हां, पार्टी की ओर से पोस्टर लगते रहे हैं, आगे भी लगाए जाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि किसी उत्साही कार्यकर्ता ने यह पोस्टर लगाया होगा.
'नीतीश के विकास पर लोगों को भरोसा'
श्याम रजक ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के काम पर विश्वास करती है. जनता के मन में इनका शासनकाल बैठ चुका है. ये विकास पुरुष है. इनके नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है. जनता एक बार फिर से इन्हें चुनने का मन बना चुकी है. 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.
ये भी पढ़ेंः पोस्टर वॉर : नीतीश कुमार के साथ लालू-राबड़ी, लिखा- 'हिसाब दो, हिसाब लो'
क्या है इस पोस्टर में
पोस्टर में राष्ट्रीय जनता दल के 15 साल की तुलना नीतीश कुमार के 15 साल के काम से की गई है. एक तरफ पोस्टर में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर लगी हुई है और लालू-राबड़ी राज के 15 साल के कार्यकाल को 'जंगलराज' दर्शाया गया है. दूसरी तरफ जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार की तस्वीर है. पोस्टर में नीतीश कुमार के कार्यकाल को सुशासन और उनकी विकास पुरुष की छवि पेश की गई.