ETV Bharat / state

Shri Krishna Singh Jayanti: 'दलितों के लिए लाठी खाए श्रीकृष्ण सिंह'.. बिहार के प्रथम सीएम की जयंती पर वृषण पटेल - Etv Bharat Bihar

बिहार के पटना में श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई. राजद कार्यालय में पूर्व मंत्री सह आरजेडी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वृषण पटेल ने श्रीकृष्ण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में श्रीकृष्ण सिंह की जयंती
पटना में श्रीकृष्ण सिंह की जयंती
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 4:26 PM IST

पटना में श्रीकृष्ण सिंह की जयंती

पटनाः बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह मनाई गई. इसी कड़ी में राजद कार्यालय में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह आरजेडी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वृषण पटेल सहित कई राजद नेताओं ने श्रीकृष्ण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि श्रीबाबू जात-पात में विभेद नहीं करते थे. दलितों के काफी बड़े हिमायती थे. देवघर मंदिर में दलितों को प्रवेश दिलाने के लिए कितनी बार लाठी खाई थी तब जाकर देवघर मंदिर में दलितों का प्रवेश हुआ था.

यह भी पढ़ेंः Shri Krishna Singh Jayanti पर खान सर को मिलेगा बिहार केसरी सम्मान, राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगे कई गणमान्य

'सभी वर्गों को आगे ले जाने का काम किया': पूर्व मंत्री ने कहा कि श्रीकृष्ण सिंह ऐसे मुख्यमंत्री थे, जो समाज के सभी वर्गों को आगे ले जाने का काम किया. बिहार के विकास को लेकर वे लगातार काम करते रहे. पूर्व मंत्री ने कहा कि आज उन्हीं के पद चिह्न पर चलकर महागठबंधन की सरकार बिहार में काम कर रही है. बिहार में विकास हो रहा है युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ.

विपक्ष पर निशाना: वृषण पटेल ने श्रीकृष्ण सिंह जयंती के बहाने विपक्ष पर भी निशाना साधा. कहा कि विपक्ष के लोग सिर्फ गलत बयानी कर रहे हैं. वर्तमान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सिर्फ और सिर्फ बिहार के विकास पर ध्यान दे रहे हैं. युवाओं को किस तरह से रोजगार मिले उसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है. जिस तरह से श्रीकृष्ण सिंह बिहार को आगे बढ़ते देखना चाहते थे. उनके सपना को साकार करने का काम महागठबंधन की सरकार कर रही है.

"श्रीकृष्ण बाबू कभी जात पात में विभेद नहीं करते थे. उन्होंने दलियों के लिए लड़ाई की. देवघर के मंदिरों में दलितों के प्रवेश पर रोक था. उन्होंने दलितों को प्रवेश दिलाने में कई बार लाठी खाई. आज बिहार सरकार इन्हीं के पदचिह्नों पर चलकर बिहार का विकास कर रही है." -वृषण पटेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आरजेडी

पटना में श्रीकृष्ण सिंह की जयंती

पटनाः बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह मनाई गई. इसी कड़ी में राजद कार्यालय में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह आरजेडी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वृषण पटेल सहित कई राजद नेताओं ने श्रीकृष्ण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि श्रीबाबू जात-पात में विभेद नहीं करते थे. दलितों के काफी बड़े हिमायती थे. देवघर मंदिर में दलितों को प्रवेश दिलाने के लिए कितनी बार लाठी खाई थी तब जाकर देवघर मंदिर में दलितों का प्रवेश हुआ था.

यह भी पढ़ेंः Shri Krishna Singh Jayanti पर खान सर को मिलेगा बिहार केसरी सम्मान, राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगे कई गणमान्य

'सभी वर्गों को आगे ले जाने का काम किया': पूर्व मंत्री ने कहा कि श्रीकृष्ण सिंह ऐसे मुख्यमंत्री थे, जो समाज के सभी वर्गों को आगे ले जाने का काम किया. बिहार के विकास को लेकर वे लगातार काम करते रहे. पूर्व मंत्री ने कहा कि आज उन्हीं के पद चिह्न पर चलकर महागठबंधन की सरकार बिहार में काम कर रही है. बिहार में विकास हो रहा है युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ.

विपक्ष पर निशाना: वृषण पटेल ने श्रीकृष्ण सिंह जयंती के बहाने विपक्ष पर भी निशाना साधा. कहा कि विपक्ष के लोग सिर्फ गलत बयानी कर रहे हैं. वर्तमान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सिर्फ और सिर्फ बिहार के विकास पर ध्यान दे रहे हैं. युवाओं को किस तरह से रोजगार मिले उसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है. जिस तरह से श्रीकृष्ण सिंह बिहार को आगे बढ़ते देखना चाहते थे. उनके सपना को साकार करने का काम महागठबंधन की सरकार कर रही है.

"श्रीकृष्ण बाबू कभी जात पात में विभेद नहीं करते थे. उन्होंने दलियों के लिए लड़ाई की. देवघर के मंदिरों में दलितों के प्रवेश पर रोक था. उन्होंने दलितों को प्रवेश दिलाने में कई बार लाठी खाई. आज बिहार सरकार इन्हीं के पदचिह्नों पर चलकर बिहार का विकास कर रही है." -वृषण पटेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आरजेडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.