पटना: मॉनसून सत्र के छठे दिन सूबे में गिरते जल स्तर पर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने चिंता व्यक्त की. उन्होंने विधानसभा परिसर में पानी की हो रही बर्बादी पर उचित कदम उठाने की बात कही है. श्रवण कुमार ने कहा कि जल संरक्षण के लिए उपाय किये जाएंंगे.
श्रवण कुमार ने कहा कि हम लोग जल संरक्षण को लेकर चिंतित है. इसके चलते बिहार सरकार के 13 जुलाई को सभी विधायकों और विधान पार्षदों की बैठक की जा रही है. जल संकट से बचने और जल की बर्बादी को रोकने के लिए इस बैठक में विचार विमर्श होगा. श्रवण कुमार ने कहा कि कहीं भी पानी की बर्बादी हो रही होगी, तो उसे सख्ती से रोका जाएगा.
सदन के कैंपस में हो रही थी पानी की बर्बादी
मॉनसून सत्र के दौरान सदन में सूखे को लेकर जमकर बवाल हो रहा है. जल प्रबंधन को लेकर विपक्ष सरकार को लगातार घेर रही है. लेकिन, सरकार कहां सोई है. यह पता नहीं चल रहा है. सदन के बाहर कैंपस में ही पानी हर दिन बर्बाद हो रहा था. लेकिन, इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा था. इस बात की खबर लगते ही सरकार ने कार्रवाई की बात कही है.
ये रही वो खबर-
-
कहां है सरकार? सदन के अंदर सूखे पर कोहराम, बाहर पानी-पानी
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/pAueNsIYb3
">कहां है सरकार? सदन के अंदर सूखे पर कोहराम, बाहर पानी-पानी
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 5, 2019
https://t.co/pAueNsIYb3कहां है सरकार? सदन के अंदर सूखे पर कोहराम, बाहर पानी-पानी
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 5, 2019
https://t.co/pAueNsIYb3