ETV Bharat / state

नीतीश कुमार सबको कर रहे एकजुट, 2024 में बीजेपी का होगा सफाया: श्रवण कुमार - Jharkhand news

बिहार के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार गिरिडीह पहुंचे (Shravan Kumar in Giridih). इस दौरान उन्होंने 2024 के चुनावों के लिए एक महागठबंधन बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए नितिश कुमार ने कोशिश शुरू भी कर दी है.

Shravan Kumar
Shravan Kumar
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 7:32 PM IST

गिरिडीह/पटना : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री सह जेडीयू के झारखंड प्रभारी श्रवण कुमार गिरिडीह पहुंचे (Shravan Kumar in Giridih). इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में पूरे देश में एक महागठबंधन बनाकर भाजपा के विरुद्ध चुनाव लड़ा जाएगा. इसके लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षियों को एकजुट करने में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया करना है और इसके लिए एक बड़े आंदोलन की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: 'चिराग पासवान भभकने वाले 'चिराग' हैं जो कभी भी भभक कर बुझ सकते हैं' - श्रवण कुमार

मंत्री श्रवण कुमार.

गिरिडीह पहुंचे श्रवण कुमार ने कहा कि भाजपा के शासन काल में देश में इतनी मंहगाई बढ़ी है जो सत्तर सालों में नहीं हुई थी. इन्होंने ने पूरे देश में अराजकता की स्थिति खड़ी कर रखी है. भजपा और आरएसएस की मंशा नफरत परोसना है. उन्होंने कहा कि नफरत और असत्यता की राजनीति के खिलाफ एक महागठबंधन का होना बेहद जरूरी है, जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाए. इस दिशा में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों और अलग अलग प्रान्तों के क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने का काम किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में भाजपा का सफाया किया जा सके.



झारखंड में भी लाएंगे बिहार मॉडल: गिरिडीह के बेंगाबाद स्थित एक होटल में आयोजित स्वागत समारोह में बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि झारखंड में भी बिहार की तर्ज पर जदयू के संगठन के विस्तार का कार्य शुरू किया जा चुका है. आने वाले समय में झारखंड में जदयू बिहार मॉडल को उतारने का काम करेगी. चुनाव की बात पर उन्होंने कहा कि झारखंड के राजनीतिक दलों के साथ मिलकर जदयू भी अपनी भूमिका निभाएगी. झारखंड में भी जदयू के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन किया जाएगा. कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से जदयू के जनाधार बढ़ाने की अपील की.


ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागत: मंत्री श्रवण कुमार धनबाद से लौटने के क्रम में स्वागत समारोह में गिरीडीह के बेंगाबाद स्थित कर्णपुरा पहुंचे थे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत ढोल नगाड़े के साथ खूब गर्मजोशी से किया. कार्यक्रम में सबसे पहले उन्होंने सरदार पटेल के चित्र माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. जदयू नेता डॉ संजीव संजय की अगुवाई में अयोजिय इस कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में जदयू नेता रामस्वरूप यादव, जेपी सिंह, पार्टी के उपाध्यक्ष हसीब खान, प्रदेश महासचिव रुद्रकांत लाल दास, पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव लाल बहादुर शास्त्री, मौलाना नसीम, महासचिव विद्या सिंह, शिवाजी सिंह, शिबू वर्मा, बैजनाथ प्रसाद बैजू, पवन वर्मा समेत सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल थे.

गिरिडीह/पटना : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री सह जेडीयू के झारखंड प्रभारी श्रवण कुमार गिरिडीह पहुंचे (Shravan Kumar in Giridih). इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में पूरे देश में एक महागठबंधन बनाकर भाजपा के विरुद्ध चुनाव लड़ा जाएगा. इसके लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षियों को एकजुट करने में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया करना है और इसके लिए एक बड़े आंदोलन की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: 'चिराग पासवान भभकने वाले 'चिराग' हैं जो कभी भी भभक कर बुझ सकते हैं' - श्रवण कुमार

मंत्री श्रवण कुमार.

गिरिडीह पहुंचे श्रवण कुमार ने कहा कि भाजपा के शासन काल में देश में इतनी मंहगाई बढ़ी है जो सत्तर सालों में नहीं हुई थी. इन्होंने ने पूरे देश में अराजकता की स्थिति खड़ी कर रखी है. भजपा और आरएसएस की मंशा नफरत परोसना है. उन्होंने कहा कि नफरत और असत्यता की राजनीति के खिलाफ एक महागठबंधन का होना बेहद जरूरी है, जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाए. इस दिशा में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों और अलग अलग प्रान्तों के क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने का काम किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में भाजपा का सफाया किया जा सके.



झारखंड में भी लाएंगे बिहार मॉडल: गिरिडीह के बेंगाबाद स्थित एक होटल में आयोजित स्वागत समारोह में बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि झारखंड में भी बिहार की तर्ज पर जदयू के संगठन के विस्तार का कार्य शुरू किया जा चुका है. आने वाले समय में झारखंड में जदयू बिहार मॉडल को उतारने का काम करेगी. चुनाव की बात पर उन्होंने कहा कि झारखंड के राजनीतिक दलों के साथ मिलकर जदयू भी अपनी भूमिका निभाएगी. झारखंड में भी जदयू के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन किया जाएगा. कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से जदयू के जनाधार बढ़ाने की अपील की.


ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागत: मंत्री श्रवण कुमार धनबाद से लौटने के क्रम में स्वागत समारोह में गिरीडीह के बेंगाबाद स्थित कर्णपुरा पहुंचे थे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत ढोल नगाड़े के साथ खूब गर्मजोशी से किया. कार्यक्रम में सबसे पहले उन्होंने सरदार पटेल के चित्र माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. जदयू नेता डॉ संजीव संजय की अगुवाई में अयोजिय इस कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में जदयू नेता रामस्वरूप यादव, जेपी सिंह, पार्टी के उपाध्यक्ष हसीब खान, प्रदेश महासचिव रुद्रकांत लाल दास, पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव लाल बहादुर शास्त्री, मौलाना नसीम, महासचिव विद्या सिंह, शिवाजी सिंह, शिबू वर्मा, बैजनाथ प्रसाद बैजू, पवन वर्मा समेत सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.