पटनाः पूरे देश में सोमवार से अनलॉक-1 की शुरुआत हो गई है. इसके तहत राजधानी में बंद पड़ी सभी दुकानें आज खुल गई हैं. लॉकडाउन में वीरान पड़े मौर्या लोक की सभी दुकानें फिर से खुल गई. लेकिन दुकानों पर ज्यादा ग्राहक नहीं देखे जा रहे हैं.
आर्थिक स्थिति सुधरने की उम्मीद
दुकानें खुल तो गई हैं लेकिन ग्राहक के नहीं आने से दुकानदार निराश हैं. लॉकडाउन में दुकानदारों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. ब्यूटी पार्लर में मौजूद महिला दुकानदार करिश्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों की आर्थिक और माली हालत काफी खराब हो गई थी. अब दुकान खुलने से उन्हें कुछ सुधार की उम्मीद है.
बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या
बता दें कि दो महीने से ज्यादा अवधि तक चले इस लॉकडाउन के दौरान लगभग सभी सेवाएं बंद थी. गृह विभाग के आदेश के बाद सभी अनलॉक-1 में सेवाएं शुरू की गई हैं. जिसमें ट्रेन का परिचालन, सड़कों पर गाड़ियों का परिचालन आदि शामिल है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य में अब तक कुल 3872 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, इससे 23 लोगों की मौत हो चुकी है.