पटना (बिहटा): राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी राज किशोर पंडित के इकलौते बेटे तुषार कुमार का अपहरण और उसकी निर्मम हत्या (Tushar murder Case In Bihta) के बाद आक्रोशित लोगों ने कन्हौली बाजार को पूरी तरह से बंद कर दिया और न्याय की गुहार लगायी. दुकानदारों ने यह भी कहा कि जिस तरह से अपराधी ने बच्चे का अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर दी यह काफी दुखद है. दुकानदारों ने सरकार और प्रशासन से आरोपी को फांसी की सजा और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की.
ये भी पढ़ें- Bihta Student Murder Case: BJP नेताओं ने तुषार के परिवार से की मुलाकात, कहा- महागठबंधन की सरकार में अपराध बढ़े
"शिक्षक के इकलौते बेटे का अपराधी मुकेश कुमार के द्वारा अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गयी और शव को जला दिया गया. यह काफी दुखद घटना है. इसी को लेकर हम सभी दुकानदार और व्यवसायी स्वयं बाजार को बंद किये हैं. न्याय की गुहार लगाया है. इसके अलावा बाजार में आए दिन आपराधीक घटनाएं होती रहती है, लेकिन पुलिस प्रशासन चुपचाप देखते रहती है. बाजार में भी सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम पटना पुलिस की टीम करें. जिससे हम सभी दुकानदारों की सुरक्षा बनी रहे. आए दिन बाजार में फायरिंग, लूट, डकैती जैसी घटना होती रहती है."- सुमन कुमार, दुकानदार
आक्रोशित दुकानदारों ने किया बाजार बंद: आपको बता दें कि बिहटा में छात्र की निर्मम हत्या के बाद जहां आक्रोशित लोग और मृतक के परिजनों ने सोमवार की सुबह शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया था. तकरीबन छह घंटे के जाम के बाद एएसपी के आश्वासन पर लोगों ने जाम को हटाया और यातायात को चालू किया था. लोगों ने मांग रखा था कि गिरफ्तार आरोपी मुकेश कुमार को फांसी हो और मामले की जांच सीबीआई के द्वारा की जाए.
अपहरण के बाद छात्र की हत्या: बता दें कि बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी राज किशोर पंडित जो एक शिक्षक थे. उनकी 6 बेटियों में इकलौता बेटा था और घर का चिराग था, जिसे अपराधी मुकेश कुमार के द्वारा अपहरण किया गया और अपहरण के कुछ घंटे के बाद ही उसकी निर्मम हत्या कर पेट्रोल से शव को जला दिया गया था. इस निर्मम हत्या को लेकर बिहार विधानसभा में भी विपक्षी दल के नेताओं ने सरकार से जवाब मांगा था. इसके अलावा बीजेपी के प्रतिमंडल जिसमें खुद विपक्षी दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने मृतक के परिवार से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली और कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस जांच कर रही है.