पटना: कोरोन वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन करने का निर्देश दिया है. कोरोना वायरस ज्यादा लोगों तक न फैले, इसको लेकर सरकार ने लॉकडाउन का आदेश दिया है. ताकि लोग घर में रहे और लॉक डाउन का पालन करें. सरकार ने जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत आने वाली राशन दुकान के माध्यम से लोगों को अनाज वितरण करने का आदेश दिया है. लेकिन राशन दुकानदार अपनी मनमानी कर कालाबाजारी कर रहे हैं.
दुकानदार को लगाई फटकार
ईटीवी भारत की टीम ने जब वार्ड 64 के पूर्व पार्षद और पार्षद प्रतिनधि मोहम्मद कुरैसी को इसके बारे में जानकारी दी. तब उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर दुकानदार को जमकर फटकार लगाई. जिसके बाद दुकानदार ने लोगों को राशन दी.
ये भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये सीएम नीतीश कर्फ्यू लगाएं- माधव आनंद
ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद
मोहम्मद कुरैसी ने कहा कि सरकार का आदेश है कि कोई भी राशन दुकान में पॉट मशीन से राशन नहीं मिलेगा. अगर आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड है तो ही राशन दुकानदार आपको राशन देगा. उन्होंने कालाबाजारी की जानकारी देने के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.