पटना: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के बिहार पहुंचते ही सियासत गर्मा गयी है. आदित्य राबड़ी आवास पर पहुंचकर तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार से एक अणे मार्ग मिलने (Aaditya Thackeray Meet CM Nitish Kumar) पहुंचे. सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वे बिहार में बढ़िया काम (Aaditya Thackeray praised Tejashwi Yadav) कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव और CM नीतीश से मिले आदित्य ठाकरे, जानिए क्या हुई बात
तेजस्वी को मुंबई आने का मिला आमंत्रण: उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव से हमारी बातचीत पहले भी चलती रही है. आज उनसे मुलाकात करने आया था. देश का युवा रोजगार, महंगाई पर काम करना चाहता है. मुलाकात का उद्देश्य यह था कि बेहतर कार्य कर सकें. पहले भी बात होती रहती थी. कटुता कभी नहीं आई और दोस्ती आगे भी चलती रहेगी. उन्होंने तेजस्वी यादव को मुंबई आमंत्रित करने की भी बात कही. साथ ही कहा कि अब आना-जाना लगा रहेगा.
"तेजस्वी यादव के साथ पहले से हमारी बातचीत होते रही है. लेकिन कभी मुलाकात नहीं हो पायी. आज उनसे मुलाकात करने बिहार आया हूं. देश का युवा रोजगार, महंगाई पर काम करना चाहता है. मुलाकात का उद्देश्य यह था कि बेहतर कार्य कर सकें. पहले भी बात होती रहती थी. कटुता कभी नहीं आई और दोस्ती आगे भी चलती रहेगी" - आदित्य ठाकरे, नेता, शिवसेना
तेजस्वी यादव से मिले आदित्य ठाकरे : डिप्टी सीएम तेजस्वी (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने आदित्य ठाकरे को लालू यादव की जीवनी पर लिखी किताब भेंट की. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य के साथ पार्टी सचिव अनिल देसाई और उप नेता प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद थीं. आदित्य का यह दौरान बेहद अहम माना जा रहा है. इधर, बीजेपी नेता आदित्य के बिहार दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर लगातार तीखा वार कर रहे हैं.