ETV Bharat / state

शेखपुरा के स्कूली बच्चों ने देखी विधानसभा की कार्यवाही, अध्यक्ष विजय सिन्हा ने छात्रों का बढ़ाया हौसला - ईटीवी न्यूज बिहार

बिहार विधानसभा की कार्यवाही दिखाने के लिए शेखपुरा (Sheikhpura School Children Saw Bihar Assembly Proceedings) के 40 से अधिक छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था. जिन्होंने बजट सत्र के दौरान सभा की कार्यवाही देखी और समझा. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा व अन्य
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा व अन्य
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 8:00 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा में इन दिनों बजट सत्र 2022 (Budget Session 2022) चल रहा है. बजट सत्र में स्कूली बच्चों को भी सभा की कार्यवाही दिखाई जा रही है. पहले वैशाली और दरभंगा के बच्चों को यहां बुलाया गया था. अब शेखपुरा के स्कूली बच्चों को विधानसभा की कार्यवाही दिखाई गई. जहां विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Assembly Speaker Vijay Sinha) ने बच्चों के साथ तस्वीर भी खिचाईं. इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा में सरकार पर बरसे तेजस्वी, कहा- नौकरी देने का गलत आंकड़ा पेश कर रही सरकार

विधानसभा की कार्यवाही दिखाने के लिए शेखपुरा के 40 से अधिक छात्र छात्राओं को बुलाया गया था. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा कई जिलों में बाल संसद आयोजित करते रहे हैं. इसी समय उन्होंने बच्चों को विधानसभा दिखाने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद कई जिलों के बच्चों को यहां बुलाया जा चुका है.

पढ़ें- बिहार में मठ-मंदिरों के पास 24000 एकड़ जमीन, बोले विधि मंत्री प्रमोद कुमार- 'अतिक्रमण पर सरकार गंभीर'

इस मौके पर विजय सिन्हा ने कहा कि बच्चे लोकतंत्र के भविष्य के प्रहरी हैं. आज इन्होंने सही में सदन की कार्यवाही को देखा है. इनके मन में लोकतंत्र और हमारे संविधान के प्रति आस्था बने और एक प्रहरी के रूप में सजग रहें, यही कामना है. वहीं, शेखपुरा के स्कूली छात्राओं ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही देख कर बहुत ही अच्छा लगा. हम लोगों ने कैसे सदन की कार्यवाही चलती है, उसे सीखा और समझा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार विधानसभा में इन दिनों बजट सत्र 2022 (Budget Session 2022) चल रहा है. बजट सत्र में स्कूली बच्चों को भी सभा की कार्यवाही दिखाई जा रही है. पहले वैशाली और दरभंगा के बच्चों को यहां बुलाया गया था. अब शेखपुरा के स्कूली बच्चों को विधानसभा की कार्यवाही दिखाई गई. जहां विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Assembly Speaker Vijay Sinha) ने बच्चों के साथ तस्वीर भी खिचाईं. इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा में सरकार पर बरसे तेजस्वी, कहा- नौकरी देने का गलत आंकड़ा पेश कर रही सरकार

विधानसभा की कार्यवाही दिखाने के लिए शेखपुरा के 40 से अधिक छात्र छात्राओं को बुलाया गया था. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा कई जिलों में बाल संसद आयोजित करते रहे हैं. इसी समय उन्होंने बच्चों को विधानसभा दिखाने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद कई जिलों के बच्चों को यहां बुलाया जा चुका है.

पढ़ें- बिहार में मठ-मंदिरों के पास 24000 एकड़ जमीन, बोले विधि मंत्री प्रमोद कुमार- 'अतिक्रमण पर सरकार गंभीर'

इस मौके पर विजय सिन्हा ने कहा कि बच्चे लोकतंत्र के भविष्य के प्रहरी हैं. आज इन्होंने सही में सदन की कार्यवाही को देखा है. इनके मन में लोकतंत्र और हमारे संविधान के प्रति आस्था बने और एक प्रहरी के रूप में सजग रहें, यही कामना है. वहीं, शेखपुरा के स्कूली छात्राओं ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही देख कर बहुत ही अच्छा लगा. हम लोगों ने कैसे सदन की कार्यवाही चलती है, उसे सीखा और समझा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.