पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. तमाम एग्जिट पोल दिल्ली में फिर से केजरीवाल सरकार की वापसी का संभावना जता रहे है. हालांकि विपक्षी पार्टियां इन पोल्स को खारिज कर रही है. इन सबके बीच कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा से मीडिया कर्मी ने पूछा कि एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में फिर केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है. तो उन्होंने फिल्मी अंदाज में कहा कि खामोश! दिमाग मत खराब कीजिए. साथ ही उन्होंने एग्जिट पोल को टाईम पास बताया.
'एग्जिट पोल पर नहीं जताया जा सकता भरोसा'
कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं जताया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जनता को चुनाव का नतीजा पता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी का भी असर चुनाव के नतीजों में देखने को मिलेगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकतंत्र में लोगों को विरोध करने का अधिकार है.
बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को वोटिंग हुई. वहीं, नतीजों का ऐलान 11 फरवरी को होगा, लेकिन सभी एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त वापसी की भविष्यवाणी की गई है.