ETV Bharat / state

शॉटगन के तल्ख तेवर, स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा - ईटीवी भारत बिहार

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है. उन्होंने सरकार को इसपर घेरा है और कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि चमकी कई सालों से लगातार हो रही है. उसके बावजूद भी हम सचेत नहीं हुए हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 9:47 PM IST

पटना: बिहार में चमकी के कारण लगातार बच्चों की मौत हो रही है. सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर का दौरा किया है. जहां आक्रोशित लोगों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने 'नीतीश वापस जाओ' के नारे लगाए. मौत के आंकड़ों में लगातार वद्धि से पूरा देश आहत है. कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा सौंपने को कहा है.

स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन के लिए जब ताली कप्तान को मिलती है तो गाली भी कप्तान को ही मिलनी चाहिए. वह मांग करते हैं कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इस घटना पर अपना इस्तीफा सौंपें. उन्होंने मंगल पांडे को विफल कहा.

शत्रुघ्न सिन्हा का बयान

'2014 में भी किए थे वादे'
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है. उन्होंने सरकार को इसपर घेरा है और कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि चमकी कई सालों से लगातार हो रही है. उसके बावजूद भी हम सचेत नहीं हुए हैं. इस बीमारी को लेकर लोगों के अंदर आज भी जागरूकता की कमी है. उन्होंने कहा कि 2014 में जब स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आए थे तब उन्होंने जो घोषणा की थी वह आज तक पूरी नहीं हुई.

सीएम के लेट दौरे पर जताई आपत्ति
सीएम नीतीश के दौरे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि अगर वह 10 दिन पहले गए होते तो कम से कम डॉक्टरों की संख्या पूरी होती, अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ी होती, दवाइयों की कमी को दूर किया गया होता. सरकार को अभी से भी सचेत होने की आवश्यकता है और इसके लिए बिहार के अस्पतालों को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाना होगा. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस की ओर से आयोजित कैंडल मार्च में शामिल होने पटना के कारगिल चौक पर पहुंचे थे.

पटना: बिहार में चमकी के कारण लगातार बच्चों की मौत हो रही है. सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर का दौरा किया है. जहां आक्रोशित लोगों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने 'नीतीश वापस जाओ' के नारे लगाए. मौत के आंकड़ों में लगातार वद्धि से पूरा देश आहत है. कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा सौंपने को कहा है.

स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन के लिए जब ताली कप्तान को मिलती है तो गाली भी कप्तान को ही मिलनी चाहिए. वह मांग करते हैं कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इस घटना पर अपना इस्तीफा सौंपें. उन्होंने मंगल पांडे को विफल कहा.

शत्रुघ्न सिन्हा का बयान

'2014 में भी किए थे वादे'
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है. उन्होंने सरकार को इसपर घेरा है और कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि चमकी कई सालों से लगातार हो रही है. उसके बावजूद भी हम सचेत नहीं हुए हैं. इस बीमारी को लेकर लोगों के अंदर आज भी जागरूकता की कमी है. उन्होंने कहा कि 2014 में जब स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आए थे तब उन्होंने जो घोषणा की थी वह आज तक पूरी नहीं हुई.

सीएम के लेट दौरे पर जताई आपत्ति
सीएम नीतीश के दौरे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि अगर वह 10 दिन पहले गए होते तो कम से कम डॉक्टरों की संख्या पूरी होती, अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ी होती, दवाइयों की कमी को दूर किया गया होता. सरकार को अभी से भी सचेत होने की आवश्यकता है और इसके लिए बिहार के अस्पतालों को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाना होगा. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस की ओर से आयोजित कैंडल मार्च में शामिल होने पटना के कारगिल चौक पर पहुंचे थे.

Intro:मुजफ्फरपुर में चमकी के कारण लगातार हो रही बच्चों की मौत ऑडियो मौत का लगातार हो रही बच्चों की मौत और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अब बहुत बड़ी दुर्घटना है और सबसे बड़ी बात यह है कि यह कई सालों से लगातार हो रही है और उसके बावजूद भी हम सचेत नहीं हुए हैं. इस बीमारी को लेकर लोगों के अंदर आज भी जागृति नहीं पैदा हो पाई है और इससे सबसे ज्यादा गरीबों के बच्चे ही प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में जब स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जी आए थे तब उन्होंने जो घोषणा की थी उन घोषणाओं का आज तक पालन नहीं हो सका है और यह भी नहीं हुआ कि अस्पताल में बेड बढ़ा दिए जाएं, डॉक्टरों के हालात ठीक किए जाएं. अभी तक पेशेंट के अनुसार डॉक्टरों का जो एवरेज होना चाहिए उसका भी ध्यान नहीं रखा गया है आज सिर्फ बातें हो रही है. दवाइयों की कमियों को दूर किया जाए.


Body: शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी ने जो आज कहां है उससे मैं सहमत हूं कि अगर 10 दिन पहले अगर मैं गया होता तो इतने बुरे हालात ना होते. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर वह 10 दिन पहले गए होते तो कम से कम डॉक्टरों की संख्या पूरी होती, अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ा दी गई होती दवाइयों की कमियों को भी दूर कर दिया गया होता. शत्रुघ्न सिन्हा ने मृत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि क्या बिहार हमारा आज किसी प्राकृतिक आपदा के लिए यहां के अस्पताल तैयार हैं. उन्होंने कहा कि ईश्वर ना करें लेकिन अगर कोई भूकंप आ जाता है या कोई बड़ा प्राकृतिक हादसा होता है तो क्या हमारे पास अस्पतालों की वह स्थिति है. सरकार को अभी से भी सचेत होने की आवश्यकता है और इसके लिए बिहार के अस्पतालों को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाना होगा.


Conclusion:शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस घटना से जितने भी बच्चे मारे गए हैं यह बहुत ही शर्मनाक दर्दनाक और दुखदाई घटना है. इस घटना से हमें संभलने की जरूरत है और मैं मांग करूंगा कि इस घटना की पूर्ण आवृत्ति ना हो इसके लिए इस घटना के लिए जो लोग रिस्पांसिबल हैं सरकार को इसके लिए इंक्वायरी विधानी चाहिए और उसके बाद उनको डिटेरेंट पनिशमेंट मिलना चाहिए ताकि ऐसा अमानवीय घटना दोबारा ना हो. शत्रुघ्न सिन्हा ने काकी अब भाषण की घड़ी गई अब राशन की घड़ी है अब बयानों के बजाय एक्शन की जरूरत है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी से कहना चाहेंगे कि इतनी बड़ी बड़ी घटनाएं घट रही है देश में और मैं समझता हूं कि यह पूरे देश में सबसे बड़ा कांड हुआ है. बिहार में एक ओर चमकी से बच्चे मर रहे हैं तो एक और भीषण गर्मी से सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं और कई जिलों में धारा 144 तक लागू हो गया है. प्रधानमंत्री अगर इसे राष्ट्रीय आपदा नहीं घोषित कर सकते तो कम से कम देश के सामने आकर दो शब्द सहानुभूति की तो जाता ही सकते हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह शुरू से करते आए हैं कि ताली कप्तान को तो गाली भी कप्तान को मिलनी चाहिए और वह मांग करते हैं कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे यह घटना पर अपना इस्तीफा सौंपें.
शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस की ओर से आयोजित कैंडल मार्च में शामिल होने पटना के कारगिल चौक पर पहुंचे थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.