पटना: बिहार में शुक्रवार से मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है. ऐसे में संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष को उनकी भूमिका याद दिलाई है. उन्होंने कहा है कि विधानमंडल सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की समान भागीदारी होती है. विपक्ष का काम है कि वह समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान दिलाए. साथ ही आवश्यक सुझाव या समाधान भी दे. जिसपर सत्ता पक्ष गौर करे और उसका समाधान निकाले.
'चमकी' हो सकता है बड़ा मुद्दा
श्रवण कुमार ने कहा कि हंगामे से किसी का भला नहीं होने वाला है. मालूम हो कि मॉनसून सत्र में विपक्ष पूरी तरह से सरकार को घेरने की तैयारी में है. विपक्ष के पास खासतौर पर मुजफ्फरपुर में चमकी से सैकड़ों बच्चों की मौत एक बड़ा मुद्दा है.
'हंगामे से नहीं चलेगा काम'
विपक्ष लगातार इस मसले को लेकर सिर्फ स्वास्थ्य मंत्री ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री से भी इस्तीफे की मांग कर रहा है. ऐसे में 28 जून से शुरू हो रहे सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. बिहार के संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने यह भी कहा है कि विपक्ष को पूरी जिम्मेदारी के साथ सत्र चलाने में सहायता करनी चाहिए.