ETV Bharat / state

Navratri 2023: चर्च में विराजमान है मां दुर्गा.. पंडाल के भीतर बना 3D पेंटिंग लोगों को कर रहा आकर्षित - पटना में दुर्गा पूजा पंडाल

शारदीय नवरात्र का आज सातवां दिन है. माता के दर्शन के लिए दुर्गा पूजा पंडालों (Durga Puja Pandal In Patna) में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. राजधानी पटना के रुकनपुरा स्थित पंडाल लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. जहां पंडाल के भीतर बना 3डी पेंटिंग लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

पटना में दुर्गा पूजा पंडाल
पटना में दुर्गा पूजा पंडाल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 4:09 PM IST

पटना में दुर्गा पूजा पंडाल

पटना: नवरात्रि का पावन त्योहार चल रहा है. आज सप्तमी है और इस मौके पर सभी जगह पर माता रानी के पट खुल गए हैं. सप्तमी से ही दशहरा मेले की शुरुआत हो जाती है और सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी, यह चार दिन लोग शहर में पूजा पंडालों को घूमने के लिए निकलते हैं. पंडालों को घूमने के दौरान पंडाल के भीतर मूर्ति में क्या खास है, क्या कारीगरी की गई है. सभी पूजा पंडाल बनकर तैयार हो चुके हैं. ऐसे में अगर पूजा पंडालों की बात करें तो पटना के रुकनपुरा स्थित पूजा पंडाल लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है, क्योंकि यहां चर्च में मां दुर्गा विराजमान हैं.

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023 : दवा, ड्राइफ्रूट्स, पान मसाला, मोर पंख और चूड़ा से बनाई मूर्ति, लोगों को सेहतमंद रहने का दे रहे संदेश

सेंट बेसिलिका चर्च की आकृति में दुर्गा पूजा पंडाल: पटना के रुकनपुरा स्थित श्रीश्री 108 देवी स्थान दुर्गा पूजा समिति की ओर से रुकनपुरा में इस बार इटली के प्रसिद्ध सेंट बेसिलिका चर्च की आकृति में इस बार पंडाल तैयार की गई है. पूजा समिति के कार्यकारिणी सदस्य और पूजा पर बैठे अनमोल अंशु ने बताया कि बीते 18 वर्षों से वह लोग यहां पूजा कर रहे हैं और हर बार यहां पूजा पंडाल खास होता है. इस बार इटली का प्रसिद्ध चर्च बनाया गया है और चर्च के भीतर मां दुर्गा विराजमान हैं. झारखंड के कारीगरों ने इस पूरे पंडाल को आकार दिया है और सुबह से ही काफी लोग पंडाल देखने आ चुके हैं.

सेंट बेसिलिका चर्च की आकृति में दुर्गा पूजा पंडाल
सेंट बेसिलिका चर्च की आकृति में दुर्गा पूजा पंडाल

पंडाल के भीतर बना 3D पेंटिंग: अनमोल अंशु ने बताया कि पंडाल के भीतर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है. वहीं प्रतिमा के पीछे चारों ओर दीवार पर 3D पेंटिंग की गई है. देखने में लगेगा कि यह एक पोस्ट है लेकिन 3D पेंटिंग लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. पटना के कला एवं शिल्प महाविद्यालय के कलाकारों ने यह 3D पेंटिंग तैयार की है. पेंटिंग में आग फेंकते ड्रैगन, राक्षस और दैत्य नजर आ रहे हैं, वहीं उनका संहार करते देव भी नजर आ रहे हैं. अनमोल ने बताया कि दिन के 11:11 पर अभिजीत मुहूर्त के मौके पर मां का पट खुल गया है और दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

पटना में दुर्गा पूजा पंडाल

पटना: नवरात्रि का पावन त्योहार चल रहा है. आज सप्तमी है और इस मौके पर सभी जगह पर माता रानी के पट खुल गए हैं. सप्तमी से ही दशहरा मेले की शुरुआत हो जाती है और सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी, यह चार दिन लोग शहर में पूजा पंडालों को घूमने के लिए निकलते हैं. पंडालों को घूमने के दौरान पंडाल के भीतर मूर्ति में क्या खास है, क्या कारीगरी की गई है. सभी पूजा पंडाल बनकर तैयार हो चुके हैं. ऐसे में अगर पूजा पंडालों की बात करें तो पटना के रुकनपुरा स्थित पूजा पंडाल लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है, क्योंकि यहां चर्च में मां दुर्गा विराजमान हैं.

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023 : दवा, ड्राइफ्रूट्स, पान मसाला, मोर पंख और चूड़ा से बनाई मूर्ति, लोगों को सेहतमंद रहने का दे रहे संदेश

सेंट बेसिलिका चर्च की आकृति में दुर्गा पूजा पंडाल: पटना के रुकनपुरा स्थित श्रीश्री 108 देवी स्थान दुर्गा पूजा समिति की ओर से रुकनपुरा में इस बार इटली के प्रसिद्ध सेंट बेसिलिका चर्च की आकृति में इस बार पंडाल तैयार की गई है. पूजा समिति के कार्यकारिणी सदस्य और पूजा पर बैठे अनमोल अंशु ने बताया कि बीते 18 वर्षों से वह लोग यहां पूजा कर रहे हैं और हर बार यहां पूजा पंडाल खास होता है. इस बार इटली का प्रसिद्ध चर्च बनाया गया है और चर्च के भीतर मां दुर्गा विराजमान हैं. झारखंड के कारीगरों ने इस पूरे पंडाल को आकार दिया है और सुबह से ही काफी लोग पंडाल देखने आ चुके हैं.

सेंट बेसिलिका चर्च की आकृति में दुर्गा पूजा पंडाल
सेंट बेसिलिका चर्च की आकृति में दुर्गा पूजा पंडाल

पंडाल के भीतर बना 3D पेंटिंग: अनमोल अंशु ने बताया कि पंडाल के भीतर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है. वहीं प्रतिमा के पीछे चारों ओर दीवार पर 3D पेंटिंग की गई है. देखने में लगेगा कि यह एक पोस्ट है लेकिन 3D पेंटिंग लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. पटना के कला एवं शिल्प महाविद्यालय के कलाकारों ने यह 3D पेंटिंग तैयार की है. पेंटिंग में आग फेंकते ड्रैगन, राक्षस और दैत्य नजर आ रहे हैं, वहीं उनका संहार करते देव भी नजर आ रहे हैं. अनमोल ने बताया कि दिन के 11:11 पर अभिजीत मुहूर्त के मौके पर मां का पट खुल गया है और दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.