पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शरद यादव की घर वापसी हो सकती है. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि जेडीयू के कई बड़े नेता शरद यादव के संपर्क में हैं.
जेडीयू से हटने के बाद शरद यादव 2019 में लोकसभा चुनाव आरजेडी के सिंबल पर लड़े थे. फिलहाल शरद यादव की तबीयत खराब है, उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है. बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने फोन से शरद यादव का हालचाल जाना है.
शरद यादव का है जेडीयू में स्वागत- राजीव रंजन
शरद यादव के जेडीयू में वापसी को लेकर पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन महागठबंधन में जो उनकी स्थिति है, यदि इस तरह का फैसला लेते हैं तो अचंभित करने वाला फैसला नहीं होगा. जेडीयू में अगर वो आते हैं तो उनका स्वागत है.
बीजेपी-जेडीयू फैला रही है प्रोपेगेंडा- मृत्युंजय तिवारी
जेडीयू में शरद यादव के शामिल होने की खबर का पर तंज कसते हुए आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जेडीयू का हाल हो गया है बैहाल, उनके पास चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. इसीलिए ये लोग दुसरे दलों के तरफ झांक रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जेडीयू ने जिस तरह से शरद यादव को बेइज्जत करके निकाला था, उसे ध्यान मे रखकर शरद यादव कहीं नहीं जाएंगे. ये तो जेडीयू और बीजेपी की तरफ से प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है.