कटिहार: जिले के एक पंचायत ने तालिबानी फरमान सुनाया है. पंचायत ने अवैध प्रेम संबंध के आरोप में एक प्रेमी युगल के प्राइवेट पार्ट को जलाया. साथ ही दोनों को सिर मुंडवाकर खूटे में बांधकर पिटाई भी की गई. लड़की का नग्न वीडियो बनाया गया. इसके अलावा पंचायत ने प्रेमी पर 2 लाख 25 हजार का जुर्माना लगाया है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच की बात कह रही है.
कटिहार से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक पंचायत ने मानवता को शर्मसार करते हुए तालिबानी फरमान सुनाया है. दरअसल जिले के दंड खोरा थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले एक प्रेमी युगल को पंचायत ने बाल मुंडवाकर पीटा था. उसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दोनों प्रेमी युगल को नग्न कर गांव वाले वाले मारपीट कर रहे हैं. लड़की के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. वीडियो बनाए जाने के साथ- साथ पंचायत में 4 दिनों तक लड़के को पकड़े रखा गया. उस पर 2 लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवक के दर्ज बयान पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
गुप्तांग को गर्म लोहे से जलाया
बता दें कि मंगलवार की रात प्रेमी युवक अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. गांव में प्रवेश करते ही युवक को ग्रामीणों ने देख लिया. योजनाबद्ध तरीके से युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने युवती के घर से रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद युवक-युवती को ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर रात भर रखा और गर्म लोहे से गुप्तांग को दागा गया. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने इन दोनों प्रेमी युगलों को नंगाकर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. ये सारी करतूतें पंचायत के फैसले के बाद हुई हैं.
'जल्द होगी गिरफ्तारी'
पीड़ित युवक ने पंचायत को 50 हजार रुपये भी दे दिया है. वहां से भागकर कटिहार सदर अस्पताल पहुंचा, जिसका इलाज चल रहा है. पीड़ित युवक ने बताया कि उसके प्रेमिका के साथ दुर्व्यवहार किया गया है, साथ ही दोनों को नग्न अवस्था में करके निजी अंगों को सलाखों से जलाया गया. वहीं, इस मामला में एएसपी हरी मोहन शुक्ला ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है. जल्द ही इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.