पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार यात्रा (Bihar Yatra of Nitish Kumar) को लेकर तंज कसा है और साफ-साफ कहा है कि नीतीश कुमार बिहार में कोई भी यात्रा कर लें लेकिन बिहार में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव ( Shahnawaz Hussain Targeted Nitish Kumar ) जीतेगी. उन्होंने राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर पलटवार किया और कहा कि पता नहीं सिद्धकी साहब आजकल क्या क्या बयान देते हैं. जो बयान उन्होंने दिया है वह पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़ेंः शाहनवाज हुसैन बोले..'ईशान किशन ने क्रिकेट में बिहार का नाम किया रोशन'
छपरा जहरीला शराब कांड में परिजन को देना चाहिए मुआवजा: दरअसल बीजेपी नेता शाहनावाज हुसैन ने नीतीश कुमार के बिहार यात्रा को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार है. उनके पास संसाधन है वह बिहार में कहीं भी यात्रा कर सकते हैं. यह कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन शराबबंदी को लेकर जो बात वो कर रहे हैं. वह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि छपरा में जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है तब प्रशासन देसी शराब बनाने वाले अड्डे पर पहुंचकर बड़ा-बड़ा टैंकर तोड़ता है. यह काम अगर पहले किया जाता है. तो जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों की मौत नहीं होती बावजूद इसके मुख्यमंत्री किस तरह का बयान दे रहे हैं. वह राज्य की जनता ने देखा है. हम तो अभी भी मुख्यमंत्री जी से कहेंगे कि छपरा जहरीला शराब कांड में जिन लोगों की मौत हुई है. उनके परिजन को उन्हें मुआवजा देना चाहिए.
"नीतीश कुमार बिहार में कोई भी यात्रा कर लें लेकिन बिहार में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी. पता नहीं सिद्धकी साहब आजकल क्या क्या बयान देते हैं. जो बयान उन्होंने दिया है. वह पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण है. अभी भी भारत के मुसलमानों को कहना चाहते हैं कि भारत जैसा उन्हें कोई देश नहीं मिलेगा, नहीं हिंदू जैसा कोई उन्हें दोस्त मिलेगा, नहीं मोदी जैसा कोई नेता मिलेगा. निश्चित तौर पर भारत एक ऐसा देश है जहां मुसलमान पूरी तरह से सुरक्षित है." :- शाहनवाज हुसैन, पूर्व मंत्री
भारत में मुसलमान पूरी तरह से है सुरक्षित: शाहनवाज हुसैन ने राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (RJD leader Abdul Bari Siddiqui) के बयान पर पलटवार किया और कहा कि पता नहीं सिद्धकी साहब आजकल क्या क्या बयान देते हैं. जो बयान उन्होंने दिया है. वह पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अभी भी भारत के मुसलमानों को कहना चाहते हैं कि भारत जैसा उन्हें कोई देश नहीं मिलेगा, नहीं हिंदू जैसा कोई उन्हें दोस्त मिलेगा, नहीं मोदी जैसा कोई नेता मिलेगा. निश्चित तौर पर भारत एक ऐसा देश है. जहां मुसलमान पूरी तरह से सुरक्षित है और अपने इच्छा के अनुरूप रहते हैं, काम करते हैं, अब्दुल बारी सिद्धकी को तो बिहार के लोगों ने बहुत प्यार दिया है. कई बार उन्होंने चुनाव भी जिताया है पता नहीं उन्हें क्या हो गया कि अपने बच्चों को वह नसीहत देने लगे जो बयानों ने देश को लेकर उन्होंने दिया है. वह कहीं से भी उचित नहीं है.