पटनाः गांधी जयंती(Gandhi Jayanti) के मौके पर प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित खादी मॉल (Khadi Mall) में भी कई क्रायकर्म का आयोजन किया गया. जहां बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Minister Shahnawaz Hussain) पहुंचे और गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें किया याद किया.
ये भी पढेंः यह भी पढ़ें- आजादी के 75 साल : स्वतंत्रता की कहानी में सेवाग्राम आश्रम का अहम योगदान
दरअसल गांधी जयंती के मौके पर पटना के खादी मॉल में पेंटिंग और पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री के साथ-साथ बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी मौजूद रहे. इस मौके पर मौजूद बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन के साथ-साथ बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी लोगों से खादी को बढ़ावा देने का अनुरोध किया.
इस मौके पर शाहनवाज हुसैन ने खादी को सिर्फ एक वस्त्र नहीं बल्कि एक विचार बताया. उन्होंने ने कहा कि 2 अक्टूबर से 11 नवंबर तक खादी पर 30% की छूट रखी गई है. राज्य के लोग ज्यादा से ज्यादा खादी के वस्त्र खरीदकर खादी को बढ़ावा दें. इसके साथ ही शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष के नेताओं से भी खादी मॉल आकर खादी के वस्त्र खरीदने की अपील की है.
उद्योग मंत्री ने कहा कि खादी को बढ़ावा देने के लिए हमलोगों ने काफी प्रयास किया है. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने भी गांधी की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प हैं. बिहार के जिलों में भी खादी मॉल खोलने की योजना है ताकि खादी को और बढ़ावा दिया जा सके. गांधी जयंती के मौके पर उन्होंने पुस्तक का विमोचन भी किया. साथ ही बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिग को भी देखा.
यह भी पढ़ें- गांधी जयंती: मोक्षधाम में रखा है बापू का भस्मावशेष, नई पीढ़ी को मिलती है प्रेरणा
बता दें कि आज पूरे बिहार में महात्मा गांधी की जयंती धूम-धाम से मनाई जा रही है. हर जगह लोग कई कार्यक्रम आयोजित कर गांधी जी के विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प ले रहे हैं. वहीं, इससे पहले गांधी जयंती के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी.