नई दिल्ली/पटना: बिहार में आकाशीय बिजली से 83 लोगों की मौत हो चुकी है. इसपर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने दुख जताया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार से दुख भरी खबर आई है. 23 जिलों में बिजली गिरी है. उन्होंने कहा कि मैं मृतक के परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं. पूरा बिहार इन परिवारों के साथ खड़ा है.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार सरकार ने भी 4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. बिहार में ऐसा पहली बार हुआ है कि 23 जिले में बिजली गिरी और इतने लोग हताहत हुए. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है. भागलपुर में भी 6 लोगों के दुखद मृत्यु की सूचना मिली है.
बिहार में रेड अलर्ट
बता दें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. मौसम विभाग ने भी अगले 48 घंटे रेड अलर्ट जारी किया है. बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से शाम 6:30 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों घायल हैं.
पीएम ने जताया शोक
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है कि बिहार और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और बिजली से कई लोगों की मौत की दुखद खबर सुनी. राज्य सरकारें राहत कार्य में जुटी हैं. मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना जताता हूं. जिन्होंने इस आपदा में अपने प्रियजनों को खो दिया.