नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया है. तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आरजेडी के नेता खुद ही बेरोजगार हैं. लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 40 में से 39 सीट बिहार में जीता. जिसके बाद आरजेडी नेता बेरोजगार घूम रहे हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत में शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि वो चार्टर्ड प्लेन में आसमान में अपना जन्मदिन मनाते हैं और लग्जरी बस में यात्रा करते हैं. ऐसे में तेजस्वी की बेरोजगारी की बात बेमानी है. तेजस्वी जनता को बेवकूफ बनाना बंद करें. वो जिस लग्जरी बस में यात्रा करेंगे, वो बस एक निर्धन व्यक्ति के नाम पर है. जिसका नाम बीपीएल सूची में है, फिर क्यों तेजस्वी बेरोजगारी की बात कर रहे हैं.
दो सौ सीट पार करेगा एनडीए
शाहनवाज हुसैन ने गृह मंत्री अमित शाह की बात को दोहराते हुए कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा और इस बार एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर विजय हासिल करेगा. तेजस्वी की यात्रा को लेकर शाहनवाज ने आरजेडी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि आरजेडी के लोग समाजवादी विचारधारा की बात करते हैं. इस तरह के कारनामे से राम मनोहर लोहिया की आत्मा भी सोच रही होगी कि ये लोग किस तरह के समाजवादी विचारधारा हैं.
विवादों में तेजस्वी की लग्जरी बस
बता दें बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है. आरजेडी बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश में है. तेजस्वी यादव पूरे बिहार में बेरोजगारी हटाओ यात्रा 23 फरवरी से निकालने जा रहे हैं. लेकिन यात्रा से पहले उनकी लग्जरी बस विवादों के घेरे में आ गई है. यह बस काफी हाईटेक है और खास तरीके से इसको डिजाइन किया गया है. जेडीयू ने आरोप लगाया कि यह बस जिस व्यक्ति के नाम पर खरीदी गई है वह बहुत ही गरीब व्यक्ति है, उसका नाम बीपीएल सूची में है.