पटनाः बिहार की राजधानी पटना के पॉश इलाका बोरिंग रोड के एक स्पा पार्लर (Sex Racket Busted in Patna) में सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पूरा मामला श्रीकृष्णापूरी थाना क्षेत्र के माया महेश पुष्पांजलि अपार्टमेंट के स्टार बार वैलनेस स्पा यूनिसेक्स सैलून (Star Bar Wellness Spa Unisex Salon) का है. जहां स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. मामले की गुप्त सूचना मिलने के बाद पार्लर में छापेमारी करने पहुंची पुलिस ने तीन महिलाओं के साथ-साथ तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः पटना के इस घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, कमरे के बाहर लगा था इंस्पेक्टर के नाम का बोर्ड
पटना में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट : दरअसल डीएसपी सचिवालय काम्या मिश्रा को गुप्त सूचना मिली की बोरिंग रोड के श्रीकृष्णापुरी थाने से महज 500 गज की दूरी पर मौजूद माया महेश पुष्पांजलि अपार्टमेंट के पार्लर में सेक्स रैकेट चल रहा रहा है. पुलिस ने गुप्त सूचना को सत्यापित कर जब इस पार्लर में रेड मारा तो आपत्तिजनक अवस्था में इस पार्लर के अंदर बने केबिन में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया. इस दौरान पार्लर के अंदर मौजूद अन्य दो महिला और पुरुषों को भी पुलिस ने पकड़ा.
पार्लर से कई आपत्तिजनक सामान बरामद: पुलिस ने इस पार्लर से छापेमारी के दौरान दो स्वाइप मशीन और ऑनलाइन माध्यम से लिए जाने वाले पैसे के दो बारकोड भी बरामद किए. छापेमारी के दौरान पुलिस ने इस पार्लर से कई आपत्तिजनक सामान के साथ-साथ ढाई लाख रुपये कैश भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लड़कियों और युवकों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने 5 महिला और दो पुरुष को पकड़ा