पटना: राजधानी पटना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने दीघा थाना इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. जिसे एक पति और पत्नी मिलकर चला रहे (Husband Wife Running Sex Racket In Patna) थे. इसके लिए झूठ बोलकर किराए का मकान लिया गया था. ग्राहकों से डील ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जाता था. इसी बीच पुलिस को इसकी भनक लग गई और रंगेहाथ पकड़ने के लिए एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर ठिकाने पर भेजा गया.
यह भी पढ़ें: सारण सेक्स रैकेट: एक होटल से 4 लड़कियां और 5 लड़के संदिग्ध हालत में गिरफ्तार, 5000 में होती थी बुकिंग
झूठ बोलकर लिया किराए का कमरा: इस रैकेट का मुख्य आरोपी मधुकर सहाय और उसकी अपनी पत्नी रूपा सहाय है. दोनों मूल रूप से मुजफ्फरपुर के मोतीझील के नया टोला के रहने वाले हैं. इन्होंने राजीव नगर रोड नंबर 23 इलाके के अमरूदी बगीचा स्थित रिटायर्ड शिक्षक मुक्तेश्वर मिश्रा के मकान में में किराया का कमरा लिया. मकान मालिक को खुद को एक निजी टेलीकॉम कंपनी का स्टॉफ बताया. इसके बाद बंगाल की दो लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर पटना लाया और देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया.
व्हाट्सएप पर भेजा जाता था तस्वीर: पुलिस जांच में पता चला है कि कस्टमरों से डील ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से किया जाता था. ऑफलाइन डील करने के लिए दलाल विश्वजित कुमार को रखा गया था. जिसे पुलिस ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ऑनलाइन के लिए व्हाट्सएप का प्रयोग कर ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीर भेजी जाती थी. फोटो पसंद आने पर आगे की डील होती थी. ग्राहकों से सर्विस के लिए 2 से 3 हजार रुपये लिए जाते थे. सबकुछ तय होने के बाद दलाल विश्वजित ग्राहक को ठिकाने तक लेकर आता था.
कस्टमर बनकर ठिकाने पर पहुंची पुलिस: दीघा थाना पुलिस को इसकी भनक लग गई. ऐसे में थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने अपने एक अफसर को ग्राहक बनाकर धंधेबाज के ठिकाने पर भेजा. जब मामला सही पाया गया तो पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां से दो लड़कियों को रेस्क्यू कराया गया. उन्होंने बंगाल से पटना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाया गया था. पुलिस ने दलाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस को कमरा से आपत्तिजनक सामान मिला है.
पढ़ें-पटना में 'गंदा धंधा', वाट्सएप पर फोटो, 6 हजार में होती थी डील
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP