ETV Bharat / state

शहर में जगह-जगह बनाया गया है रैन बसेरा, अब खुले आसमान के नीचे नहीं ठिठुरेंगे बेघर और असहाय लोग

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 8:52 PM IST

Night Shelters In Patna : पटना में प्रशासन की ओर से कई जगह रैन बसेरा का निर्माण कराया गया है. यहां रात में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले बेघर मजदूरों व असहाय लोगों को ठंड में रात काटने के लिए बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. पढ़ें पूरी खबर

पटना में रैनबसेरा
पटना में रैनबसेरा
पटना में रैनबसेरा तैयार

पटना : बिहार की राजधानी पटना में लोगों के सपनों का महल बनाने वाले गरीब मजदूर खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश हैं. ऐसे में बेसहारा और बेघर लोगों के लिए बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पटना के विभिन्न जगहों पर रैन बसेरा बनवाया गया है. यहां ठंड से बचने के लिए लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है. यहां तोशक, कंबल, तकिया, चादर के साथ शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है.

ठंड बढ़ने का है अनुमान: मौसम विभाग की ओर से ठंड बढ़ने की भी सूचना जारी की गई है. साथ-साथ बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पहल करते हुए रैन बसेरा बनवाया गया है. बता दें कि सैकड़ों की संख्या में गरीब और बेसहारा लोग अपनी रातें रोड पर गुजारते हैं. बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर रैन बसेरा बनवाया गया है. यहां असहाय और बेघर लोग अपना आधार कार्ड देकर रह सकते हैं.

रैन बसेरा में  मौजूद सुविधाएं
रैन बसेरा में मौजूद सुविधाएं

रैन बसेरा में शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध : साथ ही जिला प्रशासन की ओर से शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की गई है. यहां ठंड से बचकर चैन की नींद के साथ रात गुजार सकते हैं. वही मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि बहुत जल्द ठंड बढ़ने वाली है. रैन बसेरा की देखभाल करने वाले आनंद भगत का कहना है कि ठंड के मौसम में असहाय और बेघर लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा यह रैन बसेरा बनाया गया है.

"यहां लोग आकर ठंड से बच सकते हैं और चैन की नींद सो सकते हैं. वहीं इन लोगों को अपना आधार कार्ड लेकर आना होगा. इसके बाद इन्हें यहां रहने की अनुमति दी जाएगी. साथ ठंड बढ़ने पर यहां अलाव की भी व्यवस्था की जाती है."- आनंद भगत, केयरटेकर

ये भी पढ़ें : आधी रात को रैन बसेरा पहुंचे तेजस्वी, कड़ाके की ठंड में सो रहे लोगों को बांटा कंबल

पटना में रैनबसेरा तैयार

पटना : बिहार की राजधानी पटना में लोगों के सपनों का महल बनाने वाले गरीब मजदूर खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश हैं. ऐसे में बेसहारा और बेघर लोगों के लिए बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पटना के विभिन्न जगहों पर रैन बसेरा बनवाया गया है. यहां ठंड से बचने के लिए लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है. यहां तोशक, कंबल, तकिया, चादर के साथ शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है.

ठंड बढ़ने का है अनुमान: मौसम विभाग की ओर से ठंड बढ़ने की भी सूचना जारी की गई है. साथ-साथ बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पहल करते हुए रैन बसेरा बनवाया गया है. बता दें कि सैकड़ों की संख्या में गरीब और बेसहारा लोग अपनी रातें रोड पर गुजारते हैं. बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर रैन बसेरा बनवाया गया है. यहां असहाय और बेघर लोग अपना आधार कार्ड देकर रह सकते हैं.

रैन बसेरा में  मौजूद सुविधाएं
रैन बसेरा में मौजूद सुविधाएं

रैन बसेरा में शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध : साथ ही जिला प्रशासन की ओर से शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की गई है. यहां ठंड से बचकर चैन की नींद के साथ रात गुजार सकते हैं. वही मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि बहुत जल्द ठंड बढ़ने वाली है. रैन बसेरा की देखभाल करने वाले आनंद भगत का कहना है कि ठंड के मौसम में असहाय और बेघर लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा यह रैन बसेरा बनाया गया है.

"यहां लोग आकर ठंड से बच सकते हैं और चैन की नींद सो सकते हैं. वहीं इन लोगों को अपना आधार कार्ड लेकर आना होगा. इसके बाद इन्हें यहां रहने की अनुमति दी जाएगी. साथ ठंड बढ़ने पर यहां अलाव की भी व्यवस्था की जाती है."- आनंद भगत, केयरटेकर

ये भी पढ़ें : आधी रात को रैन बसेरा पहुंचे तेजस्वी, कड़ाके की ठंड में सो रहे लोगों को बांटा कंबल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.