ETV Bharat / state

पटना में सात शराब तस्कर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में शराब जब्त - बिहार में शराबबंदी

राजधानी पटना में मालसलामी और दीदारगंज थाने की पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर सात शराब तस्करों को गिरफ्तार (Seven liquor smugglers arrested) किया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई है.

गिरफ्तार शराब तस्करों के साथ पुलिस
गिरफ्तार शराब तस्करों के साथ पुलिस
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 7:44 PM IST

पटना : बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है. बावजूद इसके तस्करी का धंधा खूब फल-फूल रहा है. प्रदेश की राजधानी में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सिटी एसपी (पूर्व) प्रमोद कुमार के आदेश पर पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के नंद गोला, नुरदीगंज, दीदारगंज हॉल्ट के पास छापेमारी हुई.

ये भी पढ़ें:- पटना में शराब पीने से 2 युवकों की संदिग्ध मौत, एक ही हालत गंभीर

दीदारगंज एवं मालसलामी थाने की पुलिस ने सात शराब तस्करों को भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब (large quantity of liquor) के साथ गिरफ्तार (Seven liquor smugglers arrested) किया है. इसके साथ ही शराब की डिलेवरी करने में इस्तेमाल होने वाली स्कूटी को भी जब्त कर लिया है.

शराब के साथ स्कूटी भी जब्त : गौरतलब है कि गुरुवार की दोपहर सिटी एसपी (पूर्व) प्रमोद कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को शराब माफिया के खिलाफ मोर्चा खोलने को कहा था. उस आदेश का पालन करते हुए मालसलामी थाने की पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक साथ अभियान चलाया, जिसमें सात शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब के साथ स्कूटी जब्त की गई. पुलिस इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

राजधानी पटना में शराब माफिया का आतंक बहुत बढ़ गया है. इससे पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे थे. जहरीली शराब से दो युवकों की मौत हो जाने के बाद पटना पुलिस हरकत में आई है. उल्लेखनीय है कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी लोगों को पटना में आसानी से शराब मिल जाती है.

ये भी पढ़ें:- पटना में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो कारोबारी गिरफ्तार

पटना : बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है. बावजूद इसके तस्करी का धंधा खूब फल-फूल रहा है. प्रदेश की राजधानी में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सिटी एसपी (पूर्व) प्रमोद कुमार के आदेश पर पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के नंद गोला, नुरदीगंज, दीदारगंज हॉल्ट के पास छापेमारी हुई.

ये भी पढ़ें:- पटना में शराब पीने से 2 युवकों की संदिग्ध मौत, एक ही हालत गंभीर

दीदारगंज एवं मालसलामी थाने की पुलिस ने सात शराब तस्करों को भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब (large quantity of liquor) के साथ गिरफ्तार (Seven liquor smugglers arrested) किया है. इसके साथ ही शराब की डिलेवरी करने में इस्तेमाल होने वाली स्कूटी को भी जब्त कर लिया है.

शराब के साथ स्कूटी भी जब्त : गौरतलब है कि गुरुवार की दोपहर सिटी एसपी (पूर्व) प्रमोद कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को शराब माफिया के खिलाफ मोर्चा खोलने को कहा था. उस आदेश का पालन करते हुए मालसलामी थाने की पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक साथ अभियान चलाया, जिसमें सात शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब के साथ स्कूटी जब्त की गई. पुलिस इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

राजधानी पटना में शराब माफिया का आतंक बहुत बढ़ गया है. इससे पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे थे. जहरीली शराब से दो युवकों की मौत हो जाने के बाद पटना पुलिस हरकत में आई है. उल्लेखनीय है कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी लोगों को पटना में आसानी से शराब मिल जाती है.

ये भी पढ़ें:- पटना में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो कारोबारी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.