पटना: जिले के मनेर में बच्चों के बीच हुए क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. थाना क्षेत्र के रत्न टोला निवासी पंकज राय के समर्थकों ने रविवार को वार्ड नं-11 के वार्ड सदस्य उपेंद्र राय के घर पर जमकर पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान दहशत फैलाने के लिये कई राउंड फायरिंग भी की गई.
किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं
इस फायरिंग में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं इस पथराव में 7 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रोड़ेबाजी कर रहे सभी लोगों को शांत कराया. मनेर पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.
मारपीट में 7 लोगों के जख़्मी होने की सूचना मिली है. जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फायरिंग होने की कोई सूचना नहीं है. खबर लिखे जाने तक स्थानीय थाना में लिखित आवेदन नहीं आया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं स्थानीय लोगों की ओर से रोड़ेबाजी और फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है.- मनेर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मसौढ़ी: जमीनी विवाद में मारपीट को लेकर 3 लोग गिरफ्तार
मसौढ़ी में एक बार फिर पुराने जमीनी विवाद से जुड़ा मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार मसौढ़ी पुलिस मसौढ़ी कांड संख्या 571/20 के अभियुक्त मंटू कुमार को गिरफ्तार करने के लिए थाना क्षेत्र पहुंची थी. पुलिस ने गांव में पहुंचते ही अभियुक्त मंटू कुमार को अपने हिरासत में ले लिया.
कई राउंड फायरिंग भी की गई
पुलिस जब उसको लेकर थाना वापिस आ रही थी, तो पुलिस को सूचना मिली कि मंटू की गिरफ्तरी के बाद गांव में दोनों जमीनी विवाद वाले पक्षों में मारपीट शुरु हो गई है और एक पक्ष के द्वारा राइफल निकाल कर फायरिंग की जा रही है. जिसके बाद पुलिस फिर से मौके पर पहुंची.
राइफल और पांच जिंदा कारतूस बरामद
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मंटू की पत्नी के साथ विपरीत पक्ष के पिंटू कुमार,अभिनाश कुमार उर्फ मुन्ना और रामासिस प्रसाद मार पीट कर रहे हैं. रामासिस प्रसाद के हाथ में एक राइफल भी है. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया और रामासिस प्रसाद के पास से राइफल और पांच जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है.
मंटू कुमार और पिंटू कुमार के बीच पूर्व से जमीनी विवाद का मामला चल रहा है. जिसमें मंटू कुमार मसौढ़ी थाना कांड संख्या 571/20 का अभियुक्त है जिसकी गिरफ्तारी के बाद आज ये सब ड्रामा हुआ. फिलहाल पुलिस ने आज गिरफ्तार सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है- रंजीत रजक, थाना अध्य्क्ष, मसौढ़ी