ETV Bharat / state

RJD के एक वर्ग को नहीं भा रहा तेजस्वी का नेतृत्व ? रघुवंश बाबू तो थे पार्टी के वटवृक्ष - तेजस्वी का नेतृत्व

मंगलवार का दिन राजद के लिए अच्छा नहीं रहा. पार्टी के पांच एमएलसी जदयू में शामिल हो गए, तो वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

जदयू में शामिल हुए एमएलसी
जदयू में शामिल हुए एमएलसी
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 11:25 PM IST

पटना: आरजेडी के 5 एमएलसी का जेडीयू में शामिल होना और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह का पद से इस्तीफा, तेजस्वी यादव के नेतृत्व के लिए बड़ी चुनौती है. आरजेडी में अभी भी वरिष्ठ नेताओं का ऐसा एक वर्ग है, जो तेजस्वी को नेता के रूप में स्वीकार नहीं कर पा रहा है. लालू प्रसाद के वफादार रहे, इन नेताओं का विश्वास जीतने में तेजस्वी नाकाम रहे हैं. तेजस्वी और वरिष्ठ नेताओं के बीच तालमेल न बैठ पाने की एक वजह पीढ़ी का फासला भी है. दबे स्वर में ही सही, लेकिन परिवार के अंदर से भी तेजस्वी के विरोध की खबरें आती रहती हैं.

अक्टूबर में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. इस दलबदल का असर चुनाव पर पड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता. पिछले सप्ताह ही जेडीयू के पूर्व एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी आरजेडी में शामिल हुए थे. एक पूर्व के बदले 5 मौजूदा एमएलसी का दलबदल कराकर जेडीयू ने आरजेडी को जवाब दिया है. इसका तात्कालिक परिणाम यह यह हुआ है कि विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी जानी तय है.

दल-बदल का खेल शुरू
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी परिषद् में विपक्ष की नेता हैं. 75 सदस्यीय सदन में प्रतिपक्ष का नेता बनने के लिए कम से कम 8 सदस्यों का साथ जरुरी है. आरजेडी के पास अब सिर्फ तीन सदस्य हैं. आरजेडी के लिए यह एक और झटका होगा. दल-बदल का खेल अभी शुरू हुआ है. यह विधानसभा चुनाव के टिकट के बंटवारे तक चलेगा. दल-बदल दोनों तरफ से होंगे.

रघुवंश प्रसाद सिंह (फाइल फोटो)
रघुवंश प्रसाद सिंह (फाइल फोटो)

पहले से तय था छोड़ देंगे पार्टी!
यह भी तय है कि जेडीयू के पाले में गए आरजेडी के एमएलसी पहले से जेडीयू के संपर्क में थे, बस उन्हें उचित समय की प्रतीक्षा थी. अभी परिषद् का चुनाव होना है. इससे उचित समय दूसरा नहीं हो सकता था. इससे आरजेडी पर मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ेगा. उसके समर्थक हतोत्साहित हो सकते हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह का मामला दूसरा है. उन्होंने पार्टी नहीं सिर्फ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद छोड़ा है बल्कि रामा सिंह को आरजेडी में लिए जाने की खबर से वे नाराज हैं. रामा सिंह उनके प्रतिद्वंदी रहे हैं और दोनों वैशाली के हैं.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

बोले बागी एमएलसी- RJD में कार्यकर्ताओं और नेताओं को पूछने वाला कोई नहीं

'काहे खिसीआइल बानी ब्रहम बाबा'
रघुवंश प्रसाद सिंह खरी-खरी बोलने के लिए जाने जाते हैं. वे लालू -राबड़ी को भी खरी-खरी सुना दिया करते थे. इसीलिए लालू उन्हें ब्रह्मबाबा कहा करते थे. वे कितने भी नाराज होते होते थे. लालू एक बार उन्हें, 'काहे खिसीआइल बानी ब्रहम बाबा' कहते थे, तो उनकी सारी नाराजगी दूर हो जाती थी. लेकिन लालू प्रसाद अभी जेल में हैं और तेजस्वी लालू नहीं बन सकते.

'काहे खिसीआइल बानी ब्रहम बाबा'
'काहे खिसीआइल बानी ब्रहम बाबा'

हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने रघुवंश बाबू के इस्तीफे के बारे में कोई सूचना न मिलने की बात की है. जगदानंद सिंह भी आरजेडी के वरिष्ठ नेता हैं. आरजेडी के 5 एमएलसी जैसे ही जदयू में शामिल हुए, आपने मोर्चा संभालते हुए प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस प्रेस वार्ता में तेजस्वी कहीं नहीं दिखाई दिये. बात हुई, तो सिर्फ जदयू पर निशाना साधने और आरजेडी के वटवृक्ष की. मानें, रघुवंश बाबू की.

जदयू में शामिल हुए एमएलसी
जदयू में शामिल हुए एमएलसी
  • यह तेजस्वी के नेतृत्व की अग्निपरीक्षा है. बेशक एक सशक्त और वाकपटु नेता के रुप में उन्होंने खुद को स्थापित कर लिया है. लेकिन इस चुनौती से वे कैसे निपटते हैं यह देखना दिलचस्प होगा.

पटना: आरजेडी के 5 एमएलसी का जेडीयू में शामिल होना और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह का पद से इस्तीफा, तेजस्वी यादव के नेतृत्व के लिए बड़ी चुनौती है. आरजेडी में अभी भी वरिष्ठ नेताओं का ऐसा एक वर्ग है, जो तेजस्वी को नेता के रूप में स्वीकार नहीं कर पा रहा है. लालू प्रसाद के वफादार रहे, इन नेताओं का विश्वास जीतने में तेजस्वी नाकाम रहे हैं. तेजस्वी और वरिष्ठ नेताओं के बीच तालमेल न बैठ पाने की एक वजह पीढ़ी का फासला भी है. दबे स्वर में ही सही, लेकिन परिवार के अंदर से भी तेजस्वी के विरोध की खबरें आती रहती हैं.

अक्टूबर में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. इस दलबदल का असर चुनाव पर पड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता. पिछले सप्ताह ही जेडीयू के पूर्व एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी आरजेडी में शामिल हुए थे. एक पूर्व के बदले 5 मौजूदा एमएलसी का दलबदल कराकर जेडीयू ने आरजेडी को जवाब दिया है. इसका तात्कालिक परिणाम यह यह हुआ है कि विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी जानी तय है.

दल-बदल का खेल शुरू
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी परिषद् में विपक्ष की नेता हैं. 75 सदस्यीय सदन में प्रतिपक्ष का नेता बनने के लिए कम से कम 8 सदस्यों का साथ जरुरी है. आरजेडी के पास अब सिर्फ तीन सदस्य हैं. आरजेडी के लिए यह एक और झटका होगा. दल-बदल का खेल अभी शुरू हुआ है. यह विधानसभा चुनाव के टिकट के बंटवारे तक चलेगा. दल-बदल दोनों तरफ से होंगे.

रघुवंश प्रसाद सिंह (फाइल फोटो)
रघुवंश प्रसाद सिंह (फाइल फोटो)

पहले से तय था छोड़ देंगे पार्टी!
यह भी तय है कि जेडीयू के पाले में गए आरजेडी के एमएलसी पहले से जेडीयू के संपर्क में थे, बस उन्हें उचित समय की प्रतीक्षा थी. अभी परिषद् का चुनाव होना है. इससे उचित समय दूसरा नहीं हो सकता था. इससे आरजेडी पर मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ेगा. उसके समर्थक हतोत्साहित हो सकते हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह का मामला दूसरा है. उन्होंने पार्टी नहीं सिर्फ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद छोड़ा है बल्कि रामा सिंह को आरजेडी में लिए जाने की खबर से वे नाराज हैं. रामा सिंह उनके प्रतिद्वंदी रहे हैं और दोनों वैशाली के हैं.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

बोले बागी एमएलसी- RJD में कार्यकर्ताओं और नेताओं को पूछने वाला कोई नहीं

'काहे खिसीआइल बानी ब्रहम बाबा'
रघुवंश प्रसाद सिंह खरी-खरी बोलने के लिए जाने जाते हैं. वे लालू -राबड़ी को भी खरी-खरी सुना दिया करते थे. इसीलिए लालू उन्हें ब्रह्मबाबा कहा करते थे. वे कितने भी नाराज होते होते थे. लालू एक बार उन्हें, 'काहे खिसीआइल बानी ब्रहम बाबा' कहते थे, तो उनकी सारी नाराजगी दूर हो जाती थी. लेकिन लालू प्रसाद अभी जेल में हैं और तेजस्वी लालू नहीं बन सकते.

'काहे खिसीआइल बानी ब्रहम बाबा'
'काहे खिसीआइल बानी ब्रहम बाबा'

हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने रघुवंश बाबू के इस्तीफे के बारे में कोई सूचना न मिलने की बात की है. जगदानंद सिंह भी आरजेडी के वरिष्ठ नेता हैं. आरजेडी के 5 एमएलसी जैसे ही जदयू में शामिल हुए, आपने मोर्चा संभालते हुए प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस प्रेस वार्ता में तेजस्वी कहीं नहीं दिखाई दिये. बात हुई, तो सिर्फ जदयू पर निशाना साधने और आरजेडी के वटवृक्ष की. मानें, रघुवंश बाबू की.

जदयू में शामिल हुए एमएलसी
जदयू में शामिल हुए एमएलसी
  • यह तेजस्वी के नेतृत्व की अग्निपरीक्षा है. बेशक एक सशक्त और वाकपटु नेता के रुप में उन्होंने खुद को स्थापित कर लिया है. लेकिन इस चुनौती से वे कैसे निपटते हैं यह देखना दिलचस्प होगा.
Last Updated : Jun 23, 2020, 11:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.