पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानन्द सिंह (Congress Senior Leader Sadanand Singh) अब नहीं रहे. उनके निधन से बिहार की राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि वरिष्ठ नेता सदानन्द सिंह पटना के सगुना मोड़ स्थित क्यूरिस अस्पताल (Curis Hospital) में अंतिम सांस ली है.
इसे भी पढ़ें: 'बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को चरणबद्ध तरीके से लाया जाए वापस'
गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. कांग्रेस-जेडीयू के नेताओं ने जाकर अस्पताल में मुलाकात की थी. सदानंद सिंह के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्र, मंत्री संतोष मांझी, हम प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें: समझदार है बिहार की जनता, PM मोदी की घोषणाओं के बहकावे में नहीं आएगी- कांग्रेस
सदानंद सिंह 2000 से 2005 तक बिहार विधानसभा के अध्यक्ष रहे थे. सदानंद सिंह बिहार सरकार में सिंचाई और ऊर्जा राज्यमंत्री रह चुके हैं. वह बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष भी रहे थे. सदन में करीब 10 साल तक कांग्रेस विधायक दल के नेता भी रहे थे.
''स्वर्गीय सदानंद सिंह अनुभवी राजनेता थे. वे अपने क्षेत्र में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे. उन्होंने अपने व्यक्तित्व की बदौलत समाज के सभी वर्गों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया. बिहार सरकार में सिंचाई और ऊर्जा राज्य मंत्री भी रह चुके थे. उनसे मेरा व्यक्तिगत संबंध था उनके निधन से मैं मर्माहत हूं. बिहार की राजनीति में उनका अहम योगदान था. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. स्वर्गीय सदानंद सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति ईश्वर प्रदान करे.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
''सदानंद भाई हमारे गहरे मित्रों में थे. उनकी मौत से मैं अत्यंत दुखी एवं मर्माहत हूँ.''- लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजद
''वरिष्ठ कांग्रेस नेता सदानंद सिंह जी के निधन की खबर व्यथित कर देने वाली है. उनके जाने से बिहार के राजनीतिक व सामाजिक जगत में उभरा शून्य जल्द भरा नहीं जा सकेगा. हमारी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ है. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति।।'' - तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार
''बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री श्री सदानंद सिंह जी के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. उनका लंबा सामाजिक-राजनीतिक अनुभव रहा. वो एक कुशल राजनेता थे. ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.'' -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
''बिहार के सर्वमान्य नेता, कांग्रेस के योद्धा, मेरे पिता तुल्य सदानंद सिंह जी का आज स्वर्गवास हो गया. एक राजनीतिक युग का अवसान हुआ. आपका हंसता हुआ चेहरा हमेशा याद आएगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं उनके परिवार को इस असहनीय दुःखद घड़ी को सहने की शक्ति दे. ॐ शान्ति'' -मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष