पटना: प्रदेश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन की थर्ड फेज शुरू हो गयी है. इसके तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन होना है. इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के 20 प्रकार के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का भी वैक्सीनेशन होना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश में थर्ड फेज के वैक्सीनेशन का पहला टीका लगा चुके हैं. इसके बाद प्रदेश में थर्ड फेज का वैक्सीनेशन शुरू हो गया. वैक्सीनेशन के लिए पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में काफी संख्या में सीनियर सिटीजन वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे. मगर अस्पताल में अब तक इनका रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार ने पटना के IGIMS में लिया कोरोना का टीका
अस्पताल प्रबंधन से नहीं मिल सका है कोई जवाब
पीएमसीएच वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर वैक्सीनेशन के लिए इंतजार में सुबह से बैठे रविंद्र कुमार ने बताया कि वह वैक्सीनेशन के लिए सभी प्रकार की आईडी प्रूफ के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे हुए हैं. मगर यहां पर बताया जा रहा है कि 1:30 बजे के बाद से वैक्सीनेशन शुरू होगा. उन्होंने बताया कि सुबह से वह बैठे हुए हैं. मगर अभी तक उन लोगों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यहां आम लोगों के लिए अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोई भी व्यवस्था नजर नहीं आ रही है. सुबह से वे बैठे हुए हैं, मगर कोई भी उन्हें सही जानकारी नहीं दे रहा है कि कब उनका वैक्सीनेशन होगा और कितने घंटे इंतजार करना होगा.
नहीं हुआ है रजिस्ट्रेशन
वैक्सीनेशन के लिए इंतजार में बैठे वृद्ध व्यक्ति सुबोध कुमार मंडल ने कहा कि अभी तक उन लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुआ है. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जब वह अस्पताल में कर्मचारियों से कह रहे हैं तो उन्हें जानकारी दी जा रही है कि पोर्टल काम नहीं कर रहा है. इंटरनेट संबंधी कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं. इस वजह से अभी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. बताते चलें कि पीएमसीएच में वर्तमान समय में अभी स्वास्थ्यकर्मियों को सेकेंड डोज का टीकाकरण चल रहा है. आम लोगों के लिए कोविन-2.0 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना है. यह पोर्टल अभी काम नहीं कर रहा है. इस वजह से पीएमसीएच में सीनियर सिटीजन वैक्सीनेशन के लिए इंतजार में सुबह से बैठे हुए हैं और स्वास्थ्य विभाग की इस व्यवस्था को कोस रहे हैं.