ETV Bharat / state

JDU के सम्मेलन में बोले RCP- नीतीश कुमार ने दी आधी आबादी के हौसलों को नई उड़ान - उमेश सिंह कुशवाहा

जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने महिला उद्यमी विषय पर आयोजित सेमिनार के दौरान महिला उत्थान की दिशा में नीतीश सरकार के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि लोहिया जी जिस नर-नारी समानता की बात करते थे, उसे वास्तव में हमारे नेता ने संभव कर दिखाया है.

RCP
RCP
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 10:44 PM IST

पटना: जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने दावा किया है कि आज बिहार की महिलाएं तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने शासनकाल में आधी आबादी के हौसलों को नई उड़ान दी है. जेडीयू की सरकार में लिंग, जाति, वर्ग या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं हो सकता है.

ये भी पढ़ें- मंत्री लेसी सिंह का दावा, बिहार में महिलाएं राजनीति, शैक्षणिक और आर्थिक क्षेत्र में बन रहीं हैं आत्मनिर्भर

आत्मनिर्भर हो रही हैं महिलाएं
रविवार को जेडीयू कार्यालय में महिला उद्यमी विषय पर आयोजित वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में आज महिलाएं दूसरों पर निर्भर रहने के बजाय खुद अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं. महिलाएं तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं. इस रास्ते में उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन उन्हें निर्भीक होकर आगे बढ़ना है.

भेदभाव नहीं हो सकता
आरसीपी सिंह ने महिला उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि नीतीश सरकार और जेडीयू उनके साथ है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के रहते बिहार में लिंग, जाति, वर्ग या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव मुमकिन नहीं है. हमारे नेता ने आधी आबादी के हौसलों को नई उड़ान दी है.

महिला उत्थान के बिना विकास संभव नहीं
जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि महिलाएं कोई वस्तु, कोई सम्पत्ति नहीं, उनका अपना व्यक्तित्व है, अपना जीवन है, अपनी जीवंतता है. इसे हमारे नेता नीतीश कुमार ने समझा और लोहिया जी जिस नर-नारी समानता की बात करते थे, आधी आबादी के लिए जिन बुनियादी सुविधाओं की वे बात करते थे, उसे बिहार में संभव करके दिखाया.

उन्होंने कहा कि किसी भी विकसित राज्य या देश को देख लें तो आप पाएंगे कि वे विकसित इसलिए है, क्योंकि वहां की महिलाएं विकसित हैं और वहां का लिंगानुपात ठीक है. न्याय के साथ विकास या समावेशी विकास की कल्पना महिलाओं के उत्थान के बिना मुमकिन ही नहीं.

नीतीश कुमार की पहल शानदार
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने कहा कि नीतीश कुमार के विजन के कारण महिलाएं बिहार के विकास में पुरुषों के बराबर अपना योगदान दे रही हैं. महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने और महिलाओं के समग्र उत्थान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक और युगांतरकारी काम हुए हैं.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना से सशक्त होगी आधी आबादी, मिलेगी 10 लाख रुपये की मदद, जानें स्कीम...

एक हजार महिला नेता जुड़ीं
जेडीयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में एक हजार महिला नेता जूम ऐप के माध्यम से जुड़ी थीं. एक लाख चौदह हजार लोगों ने आयोजन को फेसबुक पर लाइव देखा. जेडीयू नेत्रियों के साथ 5 महिला उद्यमियों के विशिष्ट पैनल ने भी इस दौरान अपना व्याख्यान दिया. पैनल में सुप्रिया शर्मा (मुंबई), रश्मि सिन्हा (दिल्ली), अनुपमा सिंह (बैंगलोर), सुभद्रा सिंह (पटना) और आकांक्षा श्री (पटना) शामिल थीं. इस कार्यक्रम में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह और परिवहन मंत्री शीला मंडल भी शरीक हुईं.

पटना: जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने दावा किया है कि आज बिहार की महिलाएं तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने शासनकाल में आधी आबादी के हौसलों को नई उड़ान दी है. जेडीयू की सरकार में लिंग, जाति, वर्ग या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं हो सकता है.

ये भी पढ़ें- मंत्री लेसी सिंह का दावा, बिहार में महिलाएं राजनीति, शैक्षणिक और आर्थिक क्षेत्र में बन रहीं हैं आत्मनिर्भर

आत्मनिर्भर हो रही हैं महिलाएं
रविवार को जेडीयू कार्यालय में महिला उद्यमी विषय पर आयोजित वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में आज महिलाएं दूसरों पर निर्भर रहने के बजाय खुद अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं. महिलाएं तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं. इस रास्ते में उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन उन्हें निर्भीक होकर आगे बढ़ना है.

भेदभाव नहीं हो सकता
आरसीपी सिंह ने महिला उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि नीतीश सरकार और जेडीयू उनके साथ है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के रहते बिहार में लिंग, जाति, वर्ग या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव मुमकिन नहीं है. हमारे नेता ने आधी आबादी के हौसलों को नई उड़ान दी है.

महिला उत्थान के बिना विकास संभव नहीं
जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि महिलाएं कोई वस्तु, कोई सम्पत्ति नहीं, उनका अपना व्यक्तित्व है, अपना जीवन है, अपनी जीवंतता है. इसे हमारे नेता नीतीश कुमार ने समझा और लोहिया जी जिस नर-नारी समानता की बात करते थे, आधी आबादी के लिए जिन बुनियादी सुविधाओं की वे बात करते थे, उसे बिहार में संभव करके दिखाया.

उन्होंने कहा कि किसी भी विकसित राज्य या देश को देख लें तो आप पाएंगे कि वे विकसित इसलिए है, क्योंकि वहां की महिलाएं विकसित हैं और वहां का लिंगानुपात ठीक है. न्याय के साथ विकास या समावेशी विकास की कल्पना महिलाओं के उत्थान के बिना मुमकिन ही नहीं.

नीतीश कुमार की पहल शानदार
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने कहा कि नीतीश कुमार के विजन के कारण महिलाएं बिहार के विकास में पुरुषों के बराबर अपना योगदान दे रही हैं. महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने और महिलाओं के समग्र उत्थान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक और युगांतरकारी काम हुए हैं.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना से सशक्त होगी आधी आबादी, मिलेगी 10 लाख रुपये की मदद, जानें स्कीम...

एक हजार महिला नेता जुड़ीं
जेडीयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में एक हजार महिला नेता जूम ऐप के माध्यम से जुड़ी थीं. एक लाख चौदह हजार लोगों ने आयोजन को फेसबुक पर लाइव देखा. जेडीयू नेत्रियों के साथ 5 महिला उद्यमियों के विशिष्ट पैनल ने भी इस दौरान अपना व्याख्यान दिया. पैनल में सुप्रिया शर्मा (मुंबई), रश्मि सिन्हा (दिल्ली), अनुपमा सिंह (बैंगलोर), सुभद्रा सिंह (पटना) और आकांक्षा श्री (पटना) शामिल थीं. इस कार्यक्रम में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह और परिवहन मंत्री शीला मंडल भी शरीक हुईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.