पटना: बिहार स्टेट मिल्क को ऑपरेटिव फेडरेशन (Bihar State Milk Co-Operative Federation) में 142 विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. जिसका 4 महीने पहले रिजल्ट भी प्रकाशित हो गया, नियुक्ति के लिए 4 महीने से टालमटोल किया जा रहा है. कॉम्फेड (Comfed) में जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ वह सोमवार को मुख्यमंत्री से गुहार लगाने जनता दरबार (Janta Darbar) के बाहर पहुंचे. जिसमें बड़ी संख्या में लड़कियां भी रही, जो कि अपना जॉब छोड़ कर नियुक्ति का इंतजार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- 'हम विभाग के पास नहीं जाएंगे...' यह सुनकर आग बबूला हुए नीतीश, कहा- देखिए तो यह कौन टाइप का आदमी है
बिहार कॉम्फेड में 142 पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. उस पर चयन भी हो गया और 4 महीने पहले रिजल्ट आ गया, लेकिन अभी तक अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हुई है, जिससे परेशान सभी अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचे. अभ्यर्थियों ने बताया कि पशुपालन मंत्री से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं. कॉम्फेड के अधिकारियों से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन कोई भी यह बताने को तैयार नहीं है कि कब तक नियुक्ति हो जाएगी. इसीलिए हम लोग मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचे हैं.
अभ्यर्थियों ने बताया कि पहले बोला गया कि जुलाई में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, लेकिन जुलाई, अगस्त और सितंबर भी बीत गया लेकिन अब तक नियुक्ति नहीं हुई. हम लोग मुख्यमंत्री से गुहार लगाने इस उम्मीद से आये हैं कि जल्दी से जल्दी नियुक्ति हो, लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो रही है. हम लोगों ने 2 महीना पहले रजिस्ट्रेशन कराया था, पर अभी तक कुछ नहीं हुआ और कोई बताने वाला भी नहीं है कि जनता दरबार में कब तक बुलाया जाएगा.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार में सीमित संख्या में लोग बुलाए जा रहे हैं. जनता दरबार में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर मुख्यमंत्री उसका निदान भी कर रहे हैं. 2 महीने से रजिस्ट्रेशन के बावजूद भी जनता दरबार में बुलावा नहीं आया. जिससे जनता दरबार के बाहर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में दबंगों से परेशान फरियादी पहुंच रहे जनता दरबार, CM से मुलाकात नहीं होने पर निराश लौटे