पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संरक्षक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी निषाद समाज को जागरूक करने में जुटे हुए हैं. 'आरक्षण नहीं तो वोट नहीं' संकल्प यात्रा पर निकले हुए हैं. वीआईपी के संरक्षक मुकेश साहनी की तरफ से पार्टी के कई नेताओं को नई जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर मुकेश सहनी लगातार रणनीति तैयार कर रहे हैं. बता दें कि मुकेश सहनी 4 करोड़ की लागत से तैयार बस से निषाद समाज को आरक्षण दिलाने के लिए यात्रा पर निकले हैं.
इसे भी पढ़ेंः Mukesh Sahani : 'जहां खड़े होते हैं, वहीं से लाइन शुरू होती है..' निषाद आरक्षण यात्रा में बोले सहनी
'वीआईपी ने कई नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है. इसका उद्देश्य संगठन को और धारदार और मजबूत बनाना है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कई पदाधिकारियों को मनोनीत किया है. इसकी सूची भी जारी कर दी गई है.'- देव ज्योति, वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
संगठन का किया विस्तार: देव ज्योति ने बताया कि ब्रजकिशोर सिंह और वरुण विजय को राष्ट्रीय सचिव, शिव बच्चन प्रसाद नोनिया और चंद्रदेव बिंद को राष्ट्रीय सलाहकार, भोगेंद्र सहनी और विनय सिंह निषाद को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य, आफ्ताबुर रहमान को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ तथा मनोज राम को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. सीमा कुशवाहा और सुनीता सहनी (बेगूसराय) को बिहार महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष तथा सुषमा पासवान एससी, एसटी प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
प्रदेश कमेटी में भी दी नई जिम्मेदारीः ज्योति ने बताया कि प्रदेश कमेटी में भी कई लोगों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद ने रीतूराज पांडेय, डॉ चंदन यादव, अशोक कुमार यादव, सुनीता सहनी (मुजफ्फरपुर) और नीलाभ कुमार को प्रदेश उपाध्यक्ष, महेंद्र महलदार को प्रदेश महासचिव की तथा लक्ष्मण सिंह यादव, गांधी चौधरी, समरेंद्र बहादुर सिंह और ब्रह्मदेव मुखिया को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.