पटना : बिहार में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन कक्षा 9-10 के लिए विभिन्न विषयों की परीक्षा हुई. परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा में प्रश्न पत्र का लेवल मध्यम से कठिन स्तर का रहा. पहले चरण की परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने बेहतर तैयारी की थी, उनके लिए यह परीक्षा आसान रही होगी. क्योंकि उसकी तुलना में प्रश्न पत्र आसान थे. शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि जो अभ्यर्थी अध्ययन अध्यापन से जुड़े हुए हैं. उनके लिए प्रश्न पत्र हल करना आसान रहा है.
पिछली बार से थोड़े आसान से सवाल:शिक्षक अभ्यर्थी संजय कुमार ने बताया कि वह कंप्यूटर विषय के लिए परीक्षा देने आए हुए थे और प्रश्न पत्र मॉडरेट लेवल कर रहा है. परीक्षा उनकी ठीक-ठाक गई है और रिजल्ट आएगा हीं, यह नहीं कह सकते हैं. पिछली बार की तुलना में जरूर प्रश्न पत्र थोड़े आसान रहे, लेकिन प्रश्न पत्र का एक लेवल था. शिक्षक अभ्यर्थी अरुण पाल ने बताया कि वह साइंस विषय के बॉटनी, जूलॉजी कांबिनेशन को लेकर परीक्षा देने आए हुए थे. पहले चरण की परीक्षा की तुलना में इस बार प्रश्न आसान थे.
"पहले चरण में जिन्होंने अच्छी तैयारी की थी उन्हें यह प्रश्न आसान लगा है. कई प्रश्न हूबहू पिछली बार के क्वेश्चन पेपर से उठाकर डाल दिए गए थे. करंट अफेयर्स भी आसान रहा है."- अरुण पाल, शिक्षक अभ्यर्थी
इस बार पूछे गए थोड़े टफ क्वेश्चन : शिक्षक अभ्यर्थी शालिनी सिंह ने कहा कि केमिस्ट्री के प्रश्न उन्हें कठिन लगे हैं. प्रश्न पत्र मॉडरेट लेवल का था. पिछली बार की तुलना में प्रश्न पत्र थोड़ा आसान था, लेकिन अब देखना है कि परिणाम क्या आता है. जीएस के प्रश्न पत्र आसान थे. शिक्षक अभ्यर्थी पुष्पांजलि मिश्रा ने बताया कि परीक्षा काफी अच्छा गया है और प्रश्न पत्र एवरेज लेवल के थे. पिछली बार भी उन्होंने परीक्षा दी थी और पिछली बार प्रश्न पत्र काफी टफ थे. इस बार आसान रहा है. जीएसटी का प्रश्न पत्र अधिक कठिन नहीं था और परीक्षा जैसी गई है उम्मीद है कि रिजल्ट आ जाएगा.
"साइंस विषय के कॉन्बिनेशन को लेकर परीक्षा देने आए हुए थे. पिछली बार की तुलना में प्रश्न पत्र आसान था, लेकिन बहुत आसान भी नहीं था और बीपीएससी का जो स्टैंडर्ड है, उसके लेवल का प्रश्न पत्र था. प्रश्न टफ था, लेकिन शिक्षक बनने के लिए प्रश्न सही थे. जिसकी तैयारी अच्छी रही है उसका रिजल्ट जरूर आएगा."- रितेश राय, शिक्षक अभ्यर्थी
बीपीएससी ने अपने स्टैंडर्ड के दिये थे सवाल : शिक्षक अभ्यर्थी अविनाश चंद्रा ने बताया कि अनुभव आधारित प्रश्न काफी अधिक थे, जो अभ्यर्थी अध्ययन अध्यापन से जुड़े हुए हैं, उन्हें यह प्रश्न काफी आसान लगा होगा. बीपीएससी प्रीलिम्स के जैसे सवाल होते हैं, जीएस में वैसे ही प्रश्न पूछे गए थे. प्रश्न पत्र पिछले बार से आसान करने के लिए बीपीएससी ने अपने स्टैंडर्ड से कोई समझौता नहीं किया है. दूसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा के तहत शनिवार 9 दिसंबर को प्रदेश में सर्वाधिक 555 केंद्रों पर परीक्षा होने जा रहे हैं. कक्षा 6 से 8 के विभिन्न विषयों के लिए होने वाली परीक्षा में लगभग 3.11 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे.
ये भी पढ़ें :
TRE 2.0 एडमिट कार्ड में सुधार की अनुमति 6 दिसंबर तक, आज जारी होगा अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र कोड