वैशाली: राघोपुर विधानसभा क्षेत्र लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर यहां से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
रोजगार और पुल आज भी मुद्दा
स्थानीय लोगों का कहना है कि आज तक इनकी बरसों पुरानी मांग पूरी नहीं हुई है. लोगों का कहना है कि रोजगार नहीं मिला और आज तक राघोपुर को पटना से जोड़ने के लिए गंगा पर पुल नहीं बनाया गया. साथ ही हर जगह भ्रष्टाचार कायम है. ऐसे में इसबार जनता मुद्दों के आधार पर वोट करने की बात कह रही है.
![राघोपुर में रोजगार और पुल है बड़ा मुद्दा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-raghopur-chaupal-pkg-7200694_01112020092615_0111f_00210_695.jpg)
दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. राघोपुर विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में ही मतदान होना है. इस सीट से आरजेडी के तेजस्वी यादव खुद चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी के संतोष कुमार यादव हैं. इसके अलावा एलजेपी के राकेश रोशन भी इस सीट से चुनावी मैदान में हैं. इस सीट के मौजूदा विधायक भी आरजेडी के तेजस्वी प्रसाद यादव हैं. यह सीट काफी चर्चा में है.