पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. पटना के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग जगहों पर नामांकन की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर सभी नामांकन केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
पटना जिले के बख्तियारपुर, फुलवारी शरीफ, दानापुर, बांकीपुर, मनेर, कुम्हरार, फतुहां, दीघा और पटना साहिब विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है. इसके लिए 9 से 16 अक्टूबर तक नामांकन होगा. 17 अक्टूबर को स्क्रूटनी की जाएगी और नाम वापस लेने का अंतिम तारीख 19 अक्टूबर निर्धारित की है.
विधानसभा वार नामांकन स्थल की सूचीः
- बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार विकास भवन में नामांकन करेंगे.
- दीघा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार पटना स्थित सदर एसडीओ कार्यालय नामांकन करेंगे.
- कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार छज्जुबाग विशिष्ट अनुभाजन के कार्यालय कक्ष में नामांकन करेंगे.
- बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार पटना स्थित डीसीएलआर कार्यालय में नामांकन करेंगे.
- फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार बीडीओ कार्यालय में नामंकन करेंगे.
- मनेर विधानसभा क्षेत्र के के उम्मीदवार डीसीएलआर दानापुर सब डिविजनल कार्यालय में नामांकन करेंगे.
- पटना साहिब के उम्मीदवार पटना सिटी एसडीओ कार्यालय में नामांकन करेंगे.
- फतुहां विधानसभा के उम्मीदवार पुराने सिटी कोर्ट डीसीएलआर के कार्यालय में नामांकन करेंगे.
- दानापुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार एसडीओ कार्यालय में नामांकन करेंगे.पेश है रिपोर्ट
ऑनलाइन भी कर सकते नामांकन
नामांकन की प्रक्रिया प्रत्याशी ऑनलाइन भी कर सकते हैं. नामांकन को लेकर यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक छज्जुबाग से जेपी गोलंबर तक वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. पुराने समाहरणालय में धारा 144 लागू रहेगा.