पटना: जिले के बाढ़ में सावन के दूसरी सोमवारी को लेकर शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. नदी में श्रद्धा की डुबकी लगाकर भोलेनाथ के दर्शन के लिए गंगा नदी के पवित्र जल, धतूरा, भांग एवं चंदन के साथ भक्तों पूजा अर्चना कर रहे है. स्थानीय मंदिरों के अलावा देवघर जाने को लेकर भक्तों के जयकारे से इलाका गुंजायमान है.
भक्तिमय हुआ वातावरण
सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर अनुमंडल मुख्यालय के उमानाथ, अलखनाथ और सीढ़ी घाट के मंदिर में हजारों भक्तों ने भगवान शिव पर जलाभिषेक किया है. शिवालय भोलेनाथ के जयकारा से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. गंगा नदी का तट पर होने से इस मंदिर का खास महत्व है. सुबह से ही शिवालयों में भोले शंकर का उद्घोष होता रहा और मंदिरों में घंटियां बज रही हैं.
मंदिर प्रशासन ने पूरी की तैयारी
सावन महीने को लेकर मंदिर प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. मंदिर को नए रूप में सजाया गया है. वहीं श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए कई सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. मंदिर के आसपास फूल और सिंगार की दुकानें सजाई गई हैं. डीजे पर भक्तिमय गाना बजाया जा रहा है.