ETV Bharat / state

यहां जाने बिहार विधानसभा कार्यवाही के दूसरे दिन का पूरा शिडयूल - बजट सत्र का दूसरा दिन

बिहार विधानसभा सत्र के दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद सदन के पटल पर बजट रखेंगे. ऐसे में आज से जनता के सवालों का उत्तर भी शुरू होगा. प्रश्नकाल के माध्यम से सदस्य सरकार से जवाब लेंगे फिर शून्यकाल में ज्वलंत मुद्दों को रखेंगे.

Second day of budget session of Bihar
Second day of budget session of Bihar
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 9:55 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. जहां पहले प्रश्नकाल होगा, फिर शून्यकाल और फिर ध्यानाकर्षण में प्रश्नों का उत्तर होगा. वहीं, आज से सदन हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. दूसरे हाफ में बिहार का बजट पेश होगा. करीब 1 बजे उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद सदन के पटल पर बजट रखेंगे.

यह भी पढ़ें - BIHAR BUDGET LIVE UPDATE : आज पेश होगा बिहार का बजट, 2.20 लाख करोड़ से अधिक का हो सकता है आकार

बजट पर होगी सबकी नजर
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन आज सबकी नजर बिहार के बजट पर होगी. ऐसे में आज से जनता के सवालों का उत्तर भी शुरू होगा. प्रश्नकाल के माध्यम से सदस्य सरकार से जवाब लेंगे फिर शून्यकाल में ज्वलंत मुद्दों को रखेंगे. सदन में और ध्यानाकर्षण में भी सरकार से विस्तृत जवाब लेने की कोशिश करेंगे. लेकिन इस बार विपक्ष संख्या बल के हिसाब से काफी मजबूत है.

सरकार के लिए बड़ी चुनौती
75 राजद, 19 कांग्रेस और वाम दलों के 16 सदस्य सरकार की मुश्किलें बढ़ाएंगे. विपक्षी सदस्यों ने पहले ही सरकार को कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, किसान, शिक्षक और रोजगार के मुद्दे पर घेरने की बात कही है. ऐसे में सदन चलाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगी.

यह भी पढ़ें - नीति आयोग की बैठक में विशेष दर्जे को CM ने बिहार के लिए बताया जरूरी, RJD ने कहा- केवल दिखावा

ऐसे सबकी नजर दूसरे हाफ में पेश होने वाले बिहार बजट पर होगी. उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री पहली बार बिहार का बजट पेश करेंगे. एनडीए सरकार में पहले सुशील मोदी लगातार बजट पेश करते रहे हैं. सुशील मोदी ने सबसे अधिक 13 बार बिहार का बजट पेश किया है. पिछला बजट दो लाख 11 हजार 761 करोड़ का था और इस बार 2021-22 का बजट उससे अधिक रहने की संभावना है.

मुख्यमंत्री के विभाग के भी प्रश्न पूछे जाएंगे
विधानसभा में आज गृह विभाग, वाणिज्य कर विभाग, वित्त विभाग, निगरानी विभाग, उद्योग, सूचना एवं जनसंपर्क, समान प्रशासन, अल्पसंख्यक कल्याण, साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसे विभागों के प्रश्न आज पूछे जाएंगे. कई विभाग मुख्यमंत्री के पास है. ऐसे मुख्यमंत्री ने विजेंद्र यादव और विजय चौधरी को अधिकृत कर रखा है जवाब देने के लिए, विपक्षी सदस्य इसको लेकर भी सवाल खड़े कर सकते हैं.

पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. जहां पहले प्रश्नकाल होगा, फिर शून्यकाल और फिर ध्यानाकर्षण में प्रश्नों का उत्तर होगा. वहीं, आज से सदन हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. दूसरे हाफ में बिहार का बजट पेश होगा. करीब 1 बजे उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद सदन के पटल पर बजट रखेंगे.

यह भी पढ़ें - BIHAR BUDGET LIVE UPDATE : आज पेश होगा बिहार का बजट, 2.20 लाख करोड़ से अधिक का हो सकता है आकार

बजट पर होगी सबकी नजर
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन आज सबकी नजर बिहार के बजट पर होगी. ऐसे में आज से जनता के सवालों का उत्तर भी शुरू होगा. प्रश्नकाल के माध्यम से सदस्य सरकार से जवाब लेंगे फिर शून्यकाल में ज्वलंत मुद्दों को रखेंगे. सदन में और ध्यानाकर्षण में भी सरकार से विस्तृत जवाब लेने की कोशिश करेंगे. लेकिन इस बार विपक्ष संख्या बल के हिसाब से काफी मजबूत है.

सरकार के लिए बड़ी चुनौती
75 राजद, 19 कांग्रेस और वाम दलों के 16 सदस्य सरकार की मुश्किलें बढ़ाएंगे. विपक्षी सदस्यों ने पहले ही सरकार को कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, किसान, शिक्षक और रोजगार के मुद्दे पर घेरने की बात कही है. ऐसे में सदन चलाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगी.

यह भी पढ़ें - नीति आयोग की बैठक में विशेष दर्जे को CM ने बिहार के लिए बताया जरूरी, RJD ने कहा- केवल दिखावा

ऐसे सबकी नजर दूसरे हाफ में पेश होने वाले बिहार बजट पर होगी. उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री पहली बार बिहार का बजट पेश करेंगे. एनडीए सरकार में पहले सुशील मोदी लगातार बजट पेश करते रहे हैं. सुशील मोदी ने सबसे अधिक 13 बार बिहार का बजट पेश किया है. पिछला बजट दो लाख 11 हजार 761 करोड़ का था और इस बार 2021-22 का बजट उससे अधिक रहने की संभावना है.

मुख्यमंत्री के विभाग के भी प्रश्न पूछे जाएंगे
विधानसभा में आज गृह विभाग, वाणिज्य कर विभाग, वित्त विभाग, निगरानी विभाग, उद्योग, सूचना एवं जनसंपर्क, समान प्रशासन, अल्पसंख्यक कल्याण, साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसे विभागों के प्रश्न आज पूछे जाएंगे. कई विभाग मुख्यमंत्री के पास है. ऐसे मुख्यमंत्री ने विजेंद्र यादव और विजय चौधरी को अधिकृत कर रखा है जवाब देने के लिए, विपक्षी सदस्य इसको लेकर भी सवाल खड़े कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.