पटना: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन का अनुपालन कराने को लेकर लगातार प्रशासन सड़क पर उतरकर बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर कार्रवाई कर रही है. ऐसे में मंगलवार को एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने अपनी पूरी टीम के साथ मसौढी मेन रोड सहित कई जगहों पर रोको-टोको अभियान चलाया. इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया.
ये भी पढ़ें- बेतिया के रतनमाला पंचायत में कोरोना ने ली कई लोगों की जान, उप स्वास्थ्य केंद्र में लगा है ताला
पांच दुकानों को किया गया सील
वहीं, मसौढ़ी मेन रोड के तीन दुकानें और सुमित्रा मार्केट के पांच दुकानों को सील कर दिया गया है. साथ ही 12 लोगों से मास्क न पहनने पर जुर्माना वसूल किया गया है. कई जगहों पर हेलमेट चेकिंग भी चलाया गया है. एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी.
बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर कार्रवाई
लॉकडाउन अनुपालन कराने को लेकर अनुमंडल प्रशासन की टीम सड़क पर उतरी. इस मौके पर एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास अधिकारी पंकज कुमार और कार्यपालक अधिकारी किशोर कुणाल समेत मसौढ़ी थाना की पुलिस मौजूद रही. इस दौरान विभिन्न जगहों पर अभियान चलाकर कई दुकानों को सील करते हुए बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर कार्रवाई की गई.