पटना: राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र से दो खबरे सामने आई है. एक ओर डिवाइडर से जा टकराई स्कॉर्पियो चालक जख्मी हो गया तो दूसरी ओर शार्ट सर्किट से किराना दुकान में लगी आग के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. किराना दुकान में आग लगने से रखे लाखों के समान राख हो गया.
पढ़ें: पटना में कूड़ा गाड़ी की टक्कर से बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, चालक जख्मी
पटना के दीघा-आर ब्लॉक सिक्सलेन पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में रुकनपुरा राजाबाजार का रहने वाला स्कॉर्पियो चालक गुड्डू जख्मी हो गया. जबकि बाइक सवार चालक इस घटना में बाल-बाल बच गया. दरअसल चालक गुड्डू राजबाजार से स्कार्पियो को पाटलिपुत्र स्थित शोरूम ले जा रहा था, तभी रास्ते में पुनाईचक पानी टंकी के पास पहुंचने पर बाइक सवार ने स्कॉर्पियो को ओवरटेक किया और बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कार्पियो डिवाइडर से जा टकराई.
किराना दुकान में लगी आग, पांच लाख की संपत्ति हुई राख
दूसरी ओर दीघा-आशियाना रोड स्थित घुड़दौड़ रोड में शार्ट सर्किट से एक किराना दुकान में आग लग गई. किराना दुकान में लगी इस आग में दुकान में रखे करीब पांच लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गए. घटना की सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए तीन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. जनरल स्टोर के मालिक श्याम शर्मा राजीव नगर रोड नंबर 26 के निवासी बताए जाते हैं. जिन्होंने इस अगलगी की सूचना भी अग्निशमन विभाग को दी थी.
पीड़ित श्याम बताते हैं कि दुकान के अंदर से धुंआ निकल रहा है. उन्होंने बिना देर किए हुए इस बात की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. हालांकि, जब तक दमकल की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक दुकान जलकर राख हो गया था.