नई दिल्ली/पटना: ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करना एक युवक को इस कदर भारी पड़ा कि उसपर उसके वाहन की कीमत से ज्यादा का चलान लगाया गया. पूरा मामला साइबर सिटी गुरुग्राम का है. यहां न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चेकिंग चल रही थी. इसी चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार युवक पर 23 हजार रुपये का जुर्माना लगा. वहीं, स्कूटी की कीमत महज 15 हजार आंकी बताई जा रही है.
दरअसल, स्कूटी चालक ने न तो हेलमेट पहन रखा था, न वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट था, न गाड़ी के इंश्योरेंस के पेपर थे, न पॉल्युशन के कागजात थे और न ही ड्राइविंग लाइसेंस था. इसके चलते पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है. वहीं, पुलिस ने वाहन मालिक पर 23 हजार का जुर्माना लगाया. वाहन चालक का कहना है कि उनकी स्कूटी की मौजूदा कीमत 15000 रुपये से अधिक नहीं है.
-
Dinesh Madan: Value of my scooty is around 15,000.I even got a copy of RC on WhatsApp from home but by then he had printed.The amount could have been less if he had waited for a while. I want that fine should be relaxed. From now on I will always carry my documents. https://t.co/dJo5BeIcGD
— ANI (@ANI) September 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Dinesh Madan: Value of my scooty is around 15,000.I even got a copy of RC on WhatsApp from home but by then he had printed.The amount could have been less if he had waited for a while. I want that fine should be relaxed. From now on I will always carry my documents. https://t.co/dJo5BeIcGD
— ANI (@ANI) September 3, 2019Dinesh Madan: Value of my scooty is around 15,000.I even got a copy of RC on WhatsApp from home but by then he had printed.The amount could have been less if he had waited for a while. I want that fine should be relaxed. From now on I will always carry my documents. https://t.co/dJo5BeIcGD
— ANI (@ANI) September 3, 2019
'आगे से नहीं होगी गलती'
गुरुग्राम के गीता नगर के रहने वाले दिनेश मदान के ऊपर ये चालान लगाया गया है. दिनेश ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि आगे से वो ऐसी गलती नहीं होगी. हालांकि, उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए जुर्माने को कम करने की अपील की है.
लाखों का ट्रैफिक चालान
इस मामले में एसपी क्राइम शमशेर सिंह ने बताया कि शहर में न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. लाखों का जुर्माना भी लगाया जा रहा है. नए नियम 1 दिसंबर से लागू हैं. 2 सितंबर को 950 चालान हुए हैं. जिस स्कूटी का चालान हुआ है, उसके मालिक के पास कोई भी कागज नहीं था, इसके चलते इतना भारी जुर्माना लगाया गया.