पटना: राजधानी पटना के बंदर बगीचा (Bander Bagicha) में भूमिहार महिला समाज (Bhumihar Mahila Samaj) की ओर से रिमझिम बरसे सावन की थीम पर सावन महोत्सव (Sawan Festival) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पद्मश्री डॉ. शांति राय (Padmashree Dr. Shanti Rai) उपस्थित रही.
यह भी पढ़ें - सावन की मस्ती: डीजे की धुन पर महिलाओं ने जमकर लगाए ठुमके
सावन महोत्सव कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें हरियाली बन्नो, श्रावणी नृत्य, कजरी और कुछ क्वेश्चन राउंड का भी आयोजन किया गया. विभिन्न प्रतियोगिताओं में फर्स्ट और सेकंड श्रेणी में पुरस्कार भी दिया गया. कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने नृत्य और गायन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने हाथों की मेहंदी दिखाई और जिसकी मेहंदी सबसे खूबसूरत थी उन्हें पुरस्कृत किया गया.
भूमिहार महिला समाज की विशिष्ट सदस्य उषा सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से समाज की सभी महिलाओं को एकत्रित करने का प्रयास किया गया है. कोरोना के बाद लंबे समय से एक दूसरे से इंटरेक्शन नहीं हुआ था. ऐसे में इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोग एक दूसरे से मिलकर कार्यक्रम को एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि भूमिहार समाज कि जो गरीब महिलाएं हैं. उन्हें सशक्त किया जाए ऐसे में इसको लेकर वह निरंतर प्रयास करती हैं.
"कार्यक्रम के माध्यम से भूमिहार समाज के महिलाओं के बीच यह संदेश देना चाहती हूं कि अगर किसी भूमिहार समाज के घर में बेटी की शादी में दिक्कत आ रही है, तो भूमिहार महिला समाज की तरफ से उनकी मदद की जाएगी और कोई आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहती है तो इसके लिए भी सिलाई बुनाई पेंटिंग इत्यादि का उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. ताकि वह एक अपना सेंटर खोल कर जीविका चला सके."- उषा सिन्हा, सदस्य, भूमिहार महिला समाज
यह भी पढ़ें - तीन दिवसीय अंग नाट्य महोत्सव शुरू, कलाकारों ने किया नाटक का मंचन