पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को महादलित प्रकोष्ट की ओर से संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई गई. 644वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान सहित कई बीजेपी के नेता मौजूद रहे. इस दौरान संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बीजेपी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पढ़े: आत्मनिर्भरता की मिसालः कभी थे फैक्ट्री में टेक्नीशियन, आज हैं फैक्ट्री मालिक
बड़ी संख्या में पहुंचे महादलित परिवार
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बिहार के विभिन्न जिलों से महादलित परिवार के लोग मौजूद दिखे. इस दौरान वक्ताओं ने संत रविदास को महान संत बताया. साथ ही बीजेपी के नेताओं ने संत रविदास के आदर्शों को अनुसरण करने की बात कही.
भाजपा ने किया दलितों के लिए काम
इस मौके पर अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के पूर्व सदस्य योगेंद्र पासवान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो दलित के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में कुछ ऐसी पार्टियां बैठी हैं जिनके पुरखे नहीं चाहते थे कि दलित समाज के लोग आगे बढ़े निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे लोगों को समाज में आगे बढ़ाने का काम किया है. इसीलिए दलित भारतीय जनता पार्टी के साथ एकजुट होकर सामाजिक कल्याण के कार्य करने में आगे आएं.