ETV Bharat / state

'गंगा और पुनपुन में पानी घटने से बाढ़ का खतरा टला, डेंगू से बचने के लिए किया जा रहा छिड़काव' - Nitish Kumar

राजधानी में पानी की निकासी के बाद महामारी के बचाव के तैयारी पर जल संसाधन मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की नजर है. इसको लेकर विभाग कार्य में जुटी हुई है.

पटना
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 8:24 PM IST

नई दिल्ली/ पटना: राजधानी पटना में गंगा और पुनपुन नदी में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की खतरा भी मंडराने लगा था. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से जल संसाधन मंत्री संजय झा ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि अब गंगा और पुनपुन नदी में पानी घट रहा है. कोई खतरे की बात नहीं है.

संजय झा ने कहा कि पुनपुन नदी में पानी घटने से पटना में मंडराता बाढ़ का खतरा टल गया है. पुनपुन में 2 फीट तक पानी कम हुआ है. रात तक पानी डेंजर लेवल से नीचे आ जायेगा. एक जगह बांध टूट गया था. वहां मोटर बोट से 800 बोरा बालू भर के भेजा गया. पुनपुन के पास इंजीनियर्स कैंप कर रहे हैं. इसके साथ गंगा में भी दीघा, मुंगेर और भागलपुर में पानी घटा है.

मंत्री संजय झा से खास बातचीत

'स्वास्थ्य विभाग है अलर्ट'
राजधानी में पानी की निकासी के बाद महामारी के बचाव के तैयारी पर जल संसाधन मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की नजर है. इसको लेकर विभाग कार्य में जुटी हुई है. इसके साथ मौजूदा हालात पर केंद्र से मदद पर उन्होंने कहा कि फरक्का में जो बैराज बना है वो 50 साल पुराना हो गया है. उसका वेंट जब तक नहीं बढ़ेगा, तब तक पानी का फ्लो नहीं निकलेगा.

ये भी पढ़ें: जलजमाव पर मंत्री सुरेश शर्मा बोले- चूक करने वाले दोषियों पर होगी कार्रवाई

गिरिराज पर इशारों में कसा तंज
इसके साथ संजय झा ने कहा कि सारा गाद फरक्का बैराज के अपस्ट्रीम में जमा रहता है. इससे भागलपुर से पटना तक पानी फैलता है. बिहार के लिए फरक्का एक शोक हो गया है. जनवरी से अप्रैल तक सिर्फ 400 क्यूसेक पानी गंगा में आता है. जबकी 1500 क्यूसेक मिलना चाहिए. इसका मतलब बिहार के साथ अन्याय हो रहा है. वहीं, इशारों में गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि प्रवचन देने वाले भी बिहार का हिस्सा दिलाने का कोशिश करें.

नई दिल्ली/ पटना: राजधानी पटना में गंगा और पुनपुन नदी में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की खतरा भी मंडराने लगा था. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से जल संसाधन मंत्री संजय झा ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि अब गंगा और पुनपुन नदी में पानी घट रहा है. कोई खतरे की बात नहीं है.

संजय झा ने कहा कि पुनपुन नदी में पानी घटने से पटना में मंडराता बाढ़ का खतरा टल गया है. पुनपुन में 2 फीट तक पानी कम हुआ है. रात तक पानी डेंजर लेवल से नीचे आ जायेगा. एक जगह बांध टूट गया था. वहां मोटर बोट से 800 बोरा बालू भर के भेजा गया. पुनपुन के पास इंजीनियर्स कैंप कर रहे हैं. इसके साथ गंगा में भी दीघा, मुंगेर और भागलपुर में पानी घटा है.

मंत्री संजय झा से खास बातचीत

'स्वास्थ्य विभाग है अलर्ट'
राजधानी में पानी की निकासी के बाद महामारी के बचाव के तैयारी पर जल संसाधन मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की नजर है. इसको लेकर विभाग कार्य में जुटी हुई है. इसके साथ मौजूदा हालात पर केंद्र से मदद पर उन्होंने कहा कि फरक्का में जो बैराज बना है वो 50 साल पुराना हो गया है. उसका वेंट जब तक नहीं बढ़ेगा, तब तक पानी का फ्लो नहीं निकलेगा.

ये भी पढ़ें: जलजमाव पर मंत्री सुरेश शर्मा बोले- चूक करने वाले दोषियों पर होगी कार्रवाई

गिरिराज पर इशारों में कसा तंज
इसके साथ संजय झा ने कहा कि सारा गाद फरक्का बैराज के अपस्ट्रीम में जमा रहता है. इससे भागलपुर से पटना तक पानी फैलता है. बिहार के लिए फरक्का एक शोक हो गया है. जनवरी से अप्रैल तक सिर्फ 400 क्यूसेक पानी गंगा में आता है. जबकी 1500 क्यूसेक मिलना चाहिए. इसका मतलब बिहार के साथ अन्याय हो रहा है. वहीं, इशारों में गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि प्रवचन देने वाले भी बिहार का हिस्सा दिलाने का कोशिश करें.

Intro:पुनपुन, गंगा में पानी घटने से पटना में बाढ़ का खतरा टला, लोगों को डेंगू न हो इसके लिए छिड़काव किए जा रहे हैं- संजय झा

नयी दिल्ली- बिहार के जल संसाधन मंत्री और जेडीयू के सीनियर लीडर संजय झा ने कहा पुनपुन में पानी घटने से पटना पर मंडराता बाढ़ का खतरा टल गया है, पुनपुन में 2 फीट तक पानी कम हुआ है, रात तक पानी डेंजर लेवल से नीचे आ जायेगा, उधर कई गांव है, एक जगह पर बांध टूट गया था, ट्रैक्टर भी वहां नहीं जा सकता था, डीएम से बात करके मोटर बोट से 800 बोरा में बालू भर के वहां ले जाया गया, रात भर काम चला, पुनपुन के पास तो इंजीनियर्स कैंप कर रहे हैं, हर चीज पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि गंगा में पानी घटा है खासकर दीघा, मुंगेर, भागलपुर में घटा है


Body:उन्होंने कहा कि पटना के जिन इलाकों में जलजमाव है वहां जल निकासी का काम भी हो रहा है. वहीं पटना के लोग अभी जलजमाव की समस्या से उबर भी नहीं पाए हैं कि डेंगू का कहर शुरू हो गया है. डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस पर संजय झा ने कहा कि जब जलजमाव रहने पर बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है, स्वास्थ्य मंत्रालय हर संभव सहायता कर रहा है, कोशिश पूरी जारी है की डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी न हो. उन्होंने कहा कि मच्छरों से बचाव के लिए कई टीमें छिड़काव में लगी हैं.


Conclusion:उन्होंने कहा कि फरक्का में जो बैराज बना है वह 50 साल पुराना है, उसका वेंट जब तक नहीं बढ़ेगा तब तक पानी का फ्लो नहीं निकलेगा, सारा गाद उसके अपस्ट्रीम में जमा रहता है, भागलपुर से पटना तक पानी फैलता है, बिहार के लिए फरक्का एक शोक हो गया है, जनवरी से अप्रैल तक सिर्फ 400 क्यूसेक पानी गंगा में आता है, फरक्का के treaty के अनुसार 1500 क्यूसेक मिलना चाहिए, बिहार का और भी पानी सारा चला जाता है, इसका मतलब बिहार के साथ अन्याय हो रहा है, बिहार का जो हिस्सा है वह उसको मिलना चाहिए, यूपी और उत्तराखंड के अपस्ट्रीम में बैराज बन गया है, केंद्र सरकार को बिहार का जो हिस्सा है उसको देना चाहिए. वहीं बिहार में बाढ़ और पटना में जलजमाव को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. संजय झा ने कहा कि जो नेता आजकल प्रवचन देने में लगे हैं उनको कोशिश करनी चाहिए कि बिहार का जो हिस्सा है वह केंद्र सरकार उसको दिलवा दें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.