नई दिल्ली/ पटना: राजधानी पटना में गंगा और पुनपुन नदी में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की खतरा भी मंडराने लगा था. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से जल संसाधन मंत्री संजय झा ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि अब गंगा और पुनपुन नदी में पानी घट रहा है. कोई खतरे की बात नहीं है.
संजय झा ने कहा कि पुनपुन नदी में पानी घटने से पटना में मंडराता बाढ़ का खतरा टल गया है. पुनपुन में 2 फीट तक पानी कम हुआ है. रात तक पानी डेंजर लेवल से नीचे आ जायेगा. एक जगह बांध टूट गया था. वहां मोटर बोट से 800 बोरा बालू भर के भेजा गया. पुनपुन के पास इंजीनियर्स कैंप कर रहे हैं. इसके साथ गंगा में भी दीघा, मुंगेर और भागलपुर में पानी घटा है.
'स्वास्थ्य विभाग है अलर्ट'
राजधानी में पानी की निकासी के बाद महामारी के बचाव के तैयारी पर जल संसाधन मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की नजर है. इसको लेकर विभाग कार्य में जुटी हुई है. इसके साथ मौजूदा हालात पर केंद्र से मदद पर उन्होंने कहा कि फरक्का में जो बैराज बना है वो 50 साल पुराना हो गया है. उसका वेंट जब तक नहीं बढ़ेगा, तब तक पानी का फ्लो नहीं निकलेगा.
ये भी पढ़ें: जलजमाव पर मंत्री सुरेश शर्मा बोले- चूक करने वाले दोषियों पर होगी कार्रवाई
गिरिराज पर इशारों में कसा तंज
इसके साथ संजय झा ने कहा कि सारा गाद फरक्का बैराज के अपस्ट्रीम में जमा रहता है. इससे भागलपुर से पटना तक पानी फैलता है. बिहार के लिए फरक्का एक शोक हो गया है. जनवरी से अप्रैल तक सिर्फ 400 क्यूसेक पानी गंगा में आता है. जबकी 1500 क्यूसेक मिलना चाहिए. इसका मतलब बिहार के साथ अन्याय हो रहा है. वहीं, इशारों में गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि प्रवचन देने वाले भी बिहार का हिस्सा दिलाने का कोशिश करें.