ETV Bharat / state

बिहार में बाढ़ पर राहुल गांधी को नीतीश के मंत्री ने दिया जवाब- 'हकीकत जानने में आपको दिलचस्पी नहीं'

बिहार की बाढ़ पर राजनीति गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गयी है. बयानबाजी ट्विटर पर शुरू हो गयी है. राहुल गांधी के ट्वीट के बाद नीतीश के मंत्री ने उन्हें ट्विटर पर ही आंकड़ों भरा जवाब दे दिया है. पढ़ें रिपोर्ट.

ट्विटर वार
ट्विटर वार
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 5:33 PM IST

पटनाः 'राहुल जी, आपको सही स्थिति की जानकारी नहीं दी जाती है, या हकीकत जानने में आपकी दिलचस्पी नहीं है. बिहार की कोई भी नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही है,' यह ट्वीट बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) के हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक ट्वीट का जवाब देते हुए यह ट्वीट किया. साथ में नदियों की हालिया स्थिति का आंकड़ा भी ट्वीट में संलग्न किया है.

यह भी पढ़ें- 'तुगलक' को भी चिराग दिखा रहा बेतिया प्रशासन: मानसून में तुड़वाया पुल, अब 'जल कैदी' बने गांववाले

बिहार में बाढ़ पर छिड़ा ट्विटर वार
बिहार में बाढ़ है या नहीं... यह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग ही समझ रहे होंगे. लेकिन बाढ़ को लेकर ट्विटर वार जरूर शुरू हो गया है. बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर बाढ़ प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इधर, बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने भी ट्वीट कर उनका जवाब दे दिया. बिहार में नदियों के जलस्तर का आंकड़ा देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जानकारी भी बढ़ा दी.

  • राहुल जी,

    आपदा की घड़ी में बिहार सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा और राहत पहुंचाने के लिए हमेशा जमीन पर मुस्तैदी के साथ काम करती है; सोशल मीडिया पर हवाबाजी नहीं करती।

    जमीनी हकीकत यह है कि आज #बिहार की कोई भी नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही। 23 जून की स्थिति संलग्न है।👇

    1/2 https://t.co/SHRbFUrUwj pic.twitter.com/WRbQf50dJl

    — Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) June 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • (2/2) बिहार में बाढ़ से सुरक्षा के लिए @WRD_Bihar की टीमें नदियों के जलस्तर और तटबंधों की 24X7 निगरानी कर रही हैं।

    आपके ट्वीट से स्पष्ट है कि या तो आपको सही स्थिति की जानकारी नहीं दी जाती है, या हकीकत जानने में आपकी दिलचस्पी नहीं है।

    खैर, आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। @RahulGandhi

    — Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) June 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी ने किया था ट्वीट
"बिहार के बाढ़ पीड़ित परिवारों को मेरी संवेदनाएं. महामारी के समय में ये आपदा एक बड़ी त्रासदी है. मैं कांग्रेस के साथियों से अपील करता हूं कि राहत कार्य में हाथ बटायें."

यह ट्वीट राहुल गांधी ने किया था. ट्वीट कर उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बाढ़ पीड़ितों का साथ देने की अपली की थी. साथ ही उन्होंने बिहार के बाढ़ पीड़ित परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त की थी.

  • बिहार के बाढ़ पीड़ित परिवारों को मेरी संवेदनाएँ। महामारी के समय में ये आपदा एक बड़ी त्रासदी है।

    मैं कांग्रेस के साथियों से अपील करता हूँ कि राहत कार्य में हाथ बटायें।

    हमारा हर क़दम जन सहायता के लिए उठे- यही कांग्रेस विचारधारा की असली पहचान है।

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- मोतिहारी: सुगौली में सिकरहना नदी का तांडव, लालपरसा में रिंगबांध ध्वस्त

संजय कुमार झा का पूरा रीट्वीट
राहुल जी,

आपदा की घड़ी में बिहार सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा और राहत पहुंचाने के लिए हमेशा जमीन पर मुस्तैदी के साथ काम करती है; सोशल मीडिया पर हवाबाजी नहीं करती.

जमीनी हकीकत यह है कि आज बिहार की कोई भी नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही. 23 जून की स्थिति संलग्न है.

बिहार में बाढ़ से सुरक्षा के लिए WRD Bihar की टीमें नदियों के जलस्तर और तटबंधों की 24X7 निगरानी कर रही हैं.

आपके ट्वीट से स्पष्ट है कि या तो आपको सही स्थिति की जानकारी नहीं दी जाती है, या हकीकत जानने में आपकी दिलचस्पी नहीं है.

खैर, आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें- Flood in Bihar: बाढ़ की चुनौतियों से निपटने को तैयार NDRF, नेपाल में हो रही बारिश पर भी प्रशासन की नजर

पटनाः 'राहुल जी, आपको सही स्थिति की जानकारी नहीं दी जाती है, या हकीकत जानने में आपकी दिलचस्पी नहीं है. बिहार की कोई भी नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही है,' यह ट्वीट बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) के हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक ट्वीट का जवाब देते हुए यह ट्वीट किया. साथ में नदियों की हालिया स्थिति का आंकड़ा भी ट्वीट में संलग्न किया है.

यह भी पढ़ें- 'तुगलक' को भी चिराग दिखा रहा बेतिया प्रशासन: मानसून में तुड़वाया पुल, अब 'जल कैदी' बने गांववाले

बिहार में बाढ़ पर छिड़ा ट्विटर वार
बिहार में बाढ़ है या नहीं... यह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग ही समझ रहे होंगे. लेकिन बाढ़ को लेकर ट्विटर वार जरूर शुरू हो गया है. बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर बाढ़ प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इधर, बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने भी ट्वीट कर उनका जवाब दे दिया. बिहार में नदियों के जलस्तर का आंकड़ा देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जानकारी भी बढ़ा दी.

  • राहुल जी,

    आपदा की घड़ी में बिहार सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा और राहत पहुंचाने के लिए हमेशा जमीन पर मुस्तैदी के साथ काम करती है; सोशल मीडिया पर हवाबाजी नहीं करती।

    जमीनी हकीकत यह है कि आज #बिहार की कोई भी नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही। 23 जून की स्थिति संलग्न है।👇

    1/2 https://t.co/SHRbFUrUwj pic.twitter.com/WRbQf50dJl

    — Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) June 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • (2/2) बिहार में बाढ़ से सुरक्षा के लिए @WRD_Bihar की टीमें नदियों के जलस्तर और तटबंधों की 24X7 निगरानी कर रही हैं।

    आपके ट्वीट से स्पष्ट है कि या तो आपको सही स्थिति की जानकारी नहीं दी जाती है, या हकीकत जानने में आपकी दिलचस्पी नहीं है।

    खैर, आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। @RahulGandhi

    — Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) June 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी ने किया था ट्वीट
"बिहार के बाढ़ पीड़ित परिवारों को मेरी संवेदनाएं. महामारी के समय में ये आपदा एक बड़ी त्रासदी है. मैं कांग्रेस के साथियों से अपील करता हूं कि राहत कार्य में हाथ बटायें."

यह ट्वीट राहुल गांधी ने किया था. ट्वीट कर उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बाढ़ पीड़ितों का साथ देने की अपली की थी. साथ ही उन्होंने बिहार के बाढ़ पीड़ित परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त की थी.

  • बिहार के बाढ़ पीड़ित परिवारों को मेरी संवेदनाएँ। महामारी के समय में ये आपदा एक बड़ी त्रासदी है।

    मैं कांग्रेस के साथियों से अपील करता हूँ कि राहत कार्य में हाथ बटायें।

    हमारा हर क़दम जन सहायता के लिए उठे- यही कांग्रेस विचारधारा की असली पहचान है।

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- मोतिहारी: सुगौली में सिकरहना नदी का तांडव, लालपरसा में रिंगबांध ध्वस्त

संजय कुमार झा का पूरा रीट्वीट
राहुल जी,

आपदा की घड़ी में बिहार सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा और राहत पहुंचाने के लिए हमेशा जमीन पर मुस्तैदी के साथ काम करती है; सोशल मीडिया पर हवाबाजी नहीं करती.

जमीनी हकीकत यह है कि आज बिहार की कोई भी नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही. 23 जून की स्थिति संलग्न है.

बिहार में बाढ़ से सुरक्षा के लिए WRD Bihar की टीमें नदियों के जलस्तर और तटबंधों की 24X7 निगरानी कर रही हैं.

आपके ट्वीट से स्पष्ट है कि या तो आपको सही स्थिति की जानकारी नहीं दी जाती है, या हकीकत जानने में आपकी दिलचस्पी नहीं है.

खैर, आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें- Flood in Bihar: बाढ़ की चुनौतियों से निपटने को तैयार NDRF, नेपाल में हो रही बारिश पर भी प्रशासन की नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.