पटना: बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष और बेतिया से सांसद डॉ. संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) इन दिनों एक गंभीर बीमारी 'स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम' (stevens johnson syndrome) से जूझ रहे हैं. फिलहाल वे पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें: जायसवाल का नीतीश पर तंज- 'मैटेरियल तो कोई भी हो सकता है, लेकिन PM सिर्फ एक'
डॉ. जायसवाल गुरुवार को स्वयं फेसबुक लाइव आकर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लाइव आकर बताया कि, कोलकता में ही मुझे 25 अगस्त को बुखार हो गया था. मैं खुद जल संसाान समिति का सदस्य हूं, तो मैंने कोलकाता और गुवाहाटी में अपना कर्तव्य पूरा किया और फिर पटना लौट आया.
"पटना लौटने पर मेरी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. इस वजह से पटना एम्स में भर्ती होना पड़ा. एक बहुत रेयर बीमारी होती है स्टीवंस जनसन सिंड्रोम, जिसमें आपका शरीर आपके खिलाफ काम करने लगता है. शरीर में जितने भी तरह के चमड़े हैं, सबमें परेशानी आ जाती है, सूजन होने लगती है." - डॉ. संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
ये भी पढ़ें: Raxul News: सांसद डॉ संजय जायसवाल ने लाइट रोड ओवरब्रिज का किया उद्दघाटन
डॉ संजय जायसवाल ने आगे कहा कि इस बीमारी को पकड़ना बहुत ही मुश्किल था क्योंकि यह बहुत कम लोगों को होती है. यह दवा के रिएक्शन से होती है. पटना एम्स के डॉक्टरों ने दूसरे ही दिन मेरी बीमारी की पहचान हो गई. इस कारण अब मैं ठीक हूं.
बीजेपी नेता ने कहा, इतने दिनों तक 104 डिग्री बुखार रहा. इसके साथ ही अन्य दिक्कतें रहीं, जिस वजह से एम्स में भर्ती रहना पड़ा. अभी भी स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं. बीजेपी नेता ने इस दौरान लोगों से एम्स में मिलने नहीं आने की भी अपील की है. उन्होंने स्पष्ट कहा, जो लोग मुझसे मिलना चाहते हैं, लेकिन अभी किसी का भी मुझसे मिलना मेरे लिए खतरनाक है. जब तक ये ठीक नहीं होता, मैं किसी से मुलाकात नहीं करूंगा. अगले सात दिन मैं किसी से नहीं मिल सकता.
ये भी पढ़ें: दिल का रोगी बना रहा कोरोना, बढ़ गए साइलेंट कार्डियक अरेस्ट के मामले
स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम को एसजेएस (SJS) भी कहा जाता है. इस बीमारी के काफी कम मामले देखे जाते हैं. जॉनसन स्टीवन सिंड्रोम मुख्य रूप से त्वचा, आंख और श्लेष्म झिल्ली को प्रभावित करता है. यह बीमारी मुख्य तौर पर बुखार के साथ शुरू होता है. इसके बाद दूसरे लक्षण भी दिखते हैं, जैसे त्वचा में दर्द, चकत्ते आना, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द और खांसी.
ऐसे में यदि आपको स्टीवन जॉनसन सिंड्रोम है, तो त्वचा पर चकत्ते बनने से कुछ दिन पहले आपको बुखार आने शुरू होंगे, गले और मुंह में दर्द होगा, थकान महसूस करेंगे, खांसी और आंखों में जलन जैसे लक्षण भी महसूस होंगे.
ये भी पढ़ें: ब्लू ब्लड सिंड्रोम से पीड़ित 18 वर्ष के युवक का हुआ हार्ट ट्रांसप्लांट