ETV Bharat / state

BJP On Nitish:'सीएम नीतीश बना रहे भय का माहौल, जनता बूथों तक ना जाए.. महागठबंधन तैयार कर रहा ऐसा वातावरण'

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 2:09 PM IST

बिहार में एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटनाएं जंगलराज की तरफ इशारा कर रही हैं. नीतीश की कार्यप्रणाली बता रही है कि सबकुछ बिहार में उनकी मर्जी से ही हो रहा है. बिहार में भय का वातावरण बनाया जा रहा है. नीतीश चाहते हैं कि जिस तरह से 1990 से 2005 तक जनता बूथों तक नहीं जाती थी, वैसा ही माहौल बने. संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला किया है.

CM Nitish creating atmosphere of Jungle Raj
CM Nitish creating atmosphere of Jungle Raj
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

पटना: बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दिनदहाड़े लोगों को मौत के घाट उतार दिया जा रहा है. बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा ने चिंता व्यक्त करते हुए सीएम नीतीश कुमार और महागठबंधन पर निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal on Crime in bihar) ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में जंगलराज कायम करना चाहते हैं.

पढ़ें- Double Murder in Arrah: आरा में डबल मर्डर से सनसनी, घर के अंदर मिला रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति का शव

बोले संजय जायसवाल- 'विधि व्यवस्था नीतीश के कंट्रोल में नहीं': संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में हत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. आरा में प्रोफेसर दंपति की हत्या कर दी गई. हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. विधि व्यवस्था पर अब नीतीश कुमार का कंट्रोल नहीं रह गया है. पुलिस मुख्यालय के समक्ष युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्वर्ण व्यवसायी को लूट लिया गया.

"जहां तक मेरी समझ है नीतीश कुमार की मर्जी के बगैर बिहार में कुछ नहीं होता है. नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार को 1990 से 2005 के शासनकाल में ले जाना चाहते हैं. जिस तरीके का माहौल बिहार के अंदर है उसे जंगलराज ही कहा जा सकता है."- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

आरा में हत्या से हड़कंप: दरअसल बिहार के आरा में दंपति की हत्या कर दी गई है. हत्यारों ने घर में घुसकर प्रोफेसर दंपति को गोली मार दी. प्रोफेसर महेंद्र सिंह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के डीन रह चुके थे, जबकि उनकी 65 वर्षीय पत्नी पुष्पा सिंह महिला कॉलेज में साइकोलॉजी की रिटायर्ड प्रोफेसर थीं. अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

अकेले रहते थे प्रोफेसर दंपति: मोहल्ले वासियों ने बताया कि प्रोफेसर का शव डायनिंग रूम, जबकि उनकी पत्नी का शव बेड रूम में मिला था. खून के धब्बे भी सूख गए हैं.‌ सुबह या दोपहर में हत्या करने की आशंका जताई जा रही है.‌ प्रोफेसर दंपति की तीन बेटियां हैं. कतीरा स्थित सुधा डेयरी के बगल में स्थित फ्लैट में पति-पत्नी अकेले रहते थे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

पटना: बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दिनदहाड़े लोगों को मौत के घाट उतार दिया जा रहा है. बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा ने चिंता व्यक्त करते हुए सीएम नीतीश कुमार और महागठबंधन पर निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal on Crime in bihar) ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में जंगलराज कायम करना चाहते हैं.

पढ़ें- Double Murder in Arrah: आरा में डबल मर्डर से सनसनी, घर के अंदर मिला रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति का शव

बोले संजय जायसवाल- 'विधि व्यवस्था नीतीश के कंट्रोल में नहीं': संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में हत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. आरा में प्रोफेसर दंपति की हत्या कर दी गई. हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. विधि व्यवस्था पर अब नीतीश कुमार का कंट्रोल नहीं रह गया है. पुलिस मुख्यालय के समक्ष युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्वर्ण व्यवसायी को लूट लिया गया.

"जहां तक मेरी समझ है नीतीश कुमार की मर्जी के बगैर बिहार में कुछ नहीं होता है. नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार को 1990 से 2005 के शासनकाल में ले जाना चाहते हैं. जिस तरीके का माहौल बिहार के अंदर है उसे जंगलराज ही कहा जा सकता है."- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

आरा में हत्या से हड़कंप: दरअसल बिहार के आरा में दंपति की हत्या कर दी गई है. हत्यारों ने घर में घुसकर प्रोफेसर दंपति को गोली मार दी. प्रोफेसर महेंद्र सिंह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के डीन रह चुके थे, जबकि उनकी 65 वर्षीय पत्नी पुष्पा सिंह महिला कॉलेज में साइकोलॉजी की रिटायर्ड प्रोफेसर थीं. अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

अकेले रहते थे प्रोफेसर दंपति: मोहल्ले वासियों ने बताया कि प्रोफेसर का शव डायनिंग रूम, जबकि उनकी पत्नी का शव बेड रूम में मिला था. खून के धब्बे भी सूख गए हैं.‌ सुबह या दोपहर में हत्या करने की आशंका जताई जा रही है.‌ प्रोफेसर दंपति की तीन बेटियां हैं. कतीरा स्थित सुधा डेयरी के बगल में स्थित फ्लैट में पति-पत्नी अकेले रहते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.