ETV Bharat / state

संजय जायसवाल का तंज..'नीतीश कुमार बार-बार बदल सकते हैं पाला, जनता नहीं' - CM Nitish Kumar

कुढ़नी उपचुनाव परिणाम (kurhani by election result) को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार बार-बार पाला बदल सकते हैं, लेकिन जनता पाला बदलने के लिए तैयार नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

सीएम नीतीश कुमार पर संजय जायसवाल का हमला
सीएम नीतीश कुमार पर संजय जायसवाल का हमला
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 5:10 PM IST

पटनाः बिहार में कुढ़नी उपचुनाव का परिणाम आने के बाद सियासी पारा गरम है. एक तरफ बीजेपी जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने में लगी है. वहीं महागठबंधन में भी सीएम के खिलाफ आवाज उठने लगी है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री पर हमला (Sanjay Jaiswal attack on CM Nitish Kumar) किया है. कहा है कि नीतीश कुमार बार-बार पाला बदल सकते हैं, लेकिन जनता पाला बदलने के लिए तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ेंः RJD के पूर्व MLA अनिल सहनी ने मांगा CM नीतीश का इस्तीफा, तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग

सीएम नीतीश कुमार पर संजय जायसवाल का हमला

एनडीए सरकार की दी हुई नौकरियों की बांट रहे नियुक्तिः संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार में 234000 नौकरी देने पर फैसला हुआ था. इसमें एक लाख 15000 शिक्षक की बहाली का मामला था, लेकिन अगस्त में नीतीश कुमार के मन में पाप आया और एनडीए सरकार में दी गई नौकरी की ही नियुक्ति अभी तक बांटी जा रही है. यदि 13 दिसंबर से पहले नौकरियों की घोषणा नहीं की गई तो विधानसभा में घेराव किया जाएगा.

लॉजिस्टिक पार्क और टेक्सटाइल पार्क में भी अटका रहे रोड़ाः संजय जायसवाल ने यह भी कहा कि मोतीपुर और मुजफ्फरपुर में लॉजिस्टिक पार्क और टेक्सटाइल पार्क को लेकर नीतीश कुमार रोड़ा अटका रहे हैं. विकास को लेकर सभी की भागीदारी होनी चाहिए. संजय जायसवाल ने कहा कि 2005 में जंगलराज के खिलाफ लड़ाई लड़कर जिन लोगों ने सरकार बदलने में भूमिका निभाई थी उन सब का स्वागत है. संजय जयसवाल ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार बार-बार पाला बदल सकते हैं, लेकिन जनता पाला बदलने के लिए तैयार अब नहीं है.
कार्यकर्ताओं को दी जीत की बधाईः संजय जायसवाल ने कुढ़नी उपचुनाव में मिली जीत पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. वहीं गुजरात जीत पर कहा कि वहां की जनता ने ऐतिहासिक जीत दिलाई है. इससे पहले कभी इस तरह का प्रदर्शन नहीं हुआ. पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार पर भी संजय जायसवाल ने निशाना साधा.

"नीतीश कुमार बार-बार पाला बदल सकते हैं, लेकिन जनता पाला बदलने के लिए तैयार नहीं है. नीतीश कुमार के मन में पाप आया और एनडीए सरकार में दी गई नौकरी की ही नियुक्ति अभी तक बांटी जा रही है. यदि 13 दिसंबर से पहले नौकरियों की घोषणा नहीं की गई तो विधानसभा में घेराव किया जाएगा.मोतीपुर और मुजफ्फरपुर में लॉजिस्टिक पार्क और टेक्सटाइल पार्क को लेकर नीतीश कुमार रोड़ा अटका रहे हैं" - संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

पटनाः बिहार में कुढ़नी उपचुनाव का परिणाम आने के बाद सियासी पारा गरम है. एक तरफ बीजेपी जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने में लगी है. वहीं महागठबंधन में भी सीएम के खिलाफ आवाज उठने लगी है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री पर हमला (Sanjay Jaiswal attack on CM Nitish Kumar) किया है. कहा है कि नीतीश कुमार बार-बार पाला बदल सकते हैं, लेकिन जनता पाला बदलने के लिए तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ेंः RJD के पूर्व MLA अनिल सहनी ने मांगा CM नीतीश का इस्तीफा, तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग

सीएम नीतीश कुमार पर संजय जायसवाल का हमला

एनडीए सरकार की दी हुई नौकरियों की बांट रहे नियुक्तिः संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार में 234000 नौकरी देने पर फैसला हुआ था. इसमें एक लाख 15000 शिक्षक की बहाली का मामला था, लेकिन अगस्त में नीतीश कुमार के मन में पाप आया और एनडीए सरकार में दी गई नौकरी की ही नियुक्ति अभी तक बांटी जा रही है. यदि 13 दिसंबर से पहले नौकरियों की घोषणा नहीं की गई तो विधानसभा में घेराव किया जाएगा.

लॉजिस्टिक पार्क और टेक्सटाइल पार्क में भी अटका रहे रोड़ाः संजय जायसवाल ने यह भी कहा कि मोतीपुर और मुजफ्फरपुर में लॉजिस्टिक पार्क और टेक्सटाइल पार्क को लेकर नीतीश कुमार रोड़ा अटका रहे हैं. विकास को लेकर सभी की भागीदारी होनी चाहिए. संजय जायसवाल ने कहा कि 2005 में जंगलराज के खिलाफ लड़ाई लड़कर जिन लोगों ने सरकार बदलने में भूमिका निभाई थी उन सब का स्वागत है. संजय जयसवाल ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार बार-बार पाला बदल सकते हैं, लेकिन जनता पाला बदलने के लिए तैयार अब नहीं है.
कार्यकर्ताओं को दी जीत की बधाईः संजय जायसवाल ने कुढ़नी उपचुनाव में मिली जीत पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. वहीं गुजरात जीत पर कहा कि वहां की जनता ने ऐतिहासिक जीत दिलाई है. इससे पहले कभी इस तरह का प्रदर्शन नहीं हुआ. पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार पर भी संजय जायसवाल ने निशाना साधा.

"नीतीश कुमार बार-बार पाला बदल सकते हैं, लेकिन जनता पाला बदलने के लिए तैयार नहीं है. नीतीश कुमार के मन में पाप आया और एनडीए सरकार में दी गई नौकरी की ही नियुक्ति अभी तक बांटी जा रही है. यदि 13 दिसंबर से पहले नौकरियों की घोषणा नहीं की गई तो विधानसभा में घेराव किया जाएगा.मोतीपुर और मुजफ्फरपुर में लॉजिस्टिक पार्क और टेक्सटाइल पार्क को लेकर नीतीश कुमार रोड़ा अटका रहे हैं" - संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.