पटना: मसौढ़ी में कोरोना पर काबू पाने की तैयारी नगर परिषद जुट गया है. अनुमंडल के सरकारी भवन समेत विभिन्न इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है. उन इलाकों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है जहां कोरोना के मरीज मिले हैं. नगर परिषद के कर्मी सैनिटाइजेशन के काम में युद्ध स्तर पर जुट गये हैं.
ये भी पढ़ें: मसौढ़ी अनुमंडल में शुक्रवार को 37 नए कोरोना मरीज मिले, धनरूआ कृषि पदाधिकारी भी पाए गए संक्रमित
सरकारी भवनों का सैनिटाइजेशन
दरअसल, मसौढ़ी में कई सरकारी कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं, जो होम आइसोलेशन में हैं. जिसको लेकर कई तरह के कामकाज बाधित हो रहे हैं. धनरूआ एवं पुनपुन की बात करें तो वहां धनरूआ प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, मनरेगा का कार्यालय से लेकर विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारी, यहां तक कि अस्पतालों के डॉक्टर एएनएम भी करोना से संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. ऐसे में नगर परिषद प्रशासन द्वारा शुक्रवार से सभी सरकारी प्रतिष्ठानों सैनिटाइजेशन शुरू कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: मसौढ़ी: बाजार बंद कराने सड़क पर उतरे SDM और डीएसपी, दी कड़ी चेतावनी
गाड़ियों से की जा रही है फॉगिंग
नगर परिषद द्वारा जगह-जगह पर गाड़ियों से फॉगिंग करवाई जा रही है. बढ़ते करोना संक्रमण को देखते हुए सरकारी कार्यालय समेत विभिन्न जगहों पर सैनिटाइजेशन शुरू कर दिया गया है. वैसे जगहों पर जहां पर आम पब्लिक का ज्यादा आना-जाना लगा रहता है. वहां पर सैनिटाइजेशन हो रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर नगर परिषद एहतियात बरत रहा है.