पटनाः राजधानी पटना में कोरोना ने पूरी तरह से पैर पसार लिया है. रोजाना सैंकड़ों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. जिसके मद्दे नजर बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने बाजार में सैनिटाइजेशन का अभियान शुरू किया है. जिसके तहत नगर कर्मियों ने दलदली बाजार में घुम-घुमकर सड़क से लेकर दुकानों को सेनेटाइज किया.
कई दुकानदार हैं संक्रमित
दरअसल दलदली बाजार पटना का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है. जहां रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना होता है. बाजार में करीब 50 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें कई दुकानदार भी शामिल है. मौके पर मौजूद बीजेपी नेता श्रवण कुमार ने कहा कि तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए विधायन ने यह अभियान चलाया है. जिसके तहत सभी बाजारों को सेनेटाइज किया जाएगा.
पटना में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले
बता दें कि पटना में कोरोना वायरस का प्रसार बहुत तेजी से हो रहा है. यहां रोजाना सैंकड़ों लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 334 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके साथ ही यहां मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4480 हो गई है.