ETV Bharat / state

Patna News: मसौढ़ी के स्कूलों में लगी सेनेटरी पैड मशीन, 5 रुपये कीमत तय - सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन

पटना से सटे मसौढ़ी की श्रीमती गिरिजाकुमार हाई स्कूल, नूरा हाई स्कूल और तिसखोरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में लड़कियों और छात्राओं के लिए सैनिटरी पैड मशीन लगाई गई है. जो 5 रुपये का सिक्का अंदर डालने पर एक पैड देगा. इसे छात्राओं को काफी सहूलियत होगी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी के स्कूल में सेनेटरी पैड मशीन
मसौढ़ी के स्कूल में सेनेटरी पैड मशीन
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 12:56 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के स्कूलों में लड़कियों और महिला शिक्षकों के लिए सरकार ने निशुल्क रूप में सेनेटरी पैड मशीन लगाई है. जिससे लड़कियों को आपातकालीन स्थिति में सहूलियत होगी. दरअसल आज भी लड़कियां और महिलाएं बाजार से सेनेटरी पैड खरीदने में झिझकती हैं. ऐसे में सरकार स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए सेनेटरी पैड मशीन लगवा रही है. जिससे छात्राओं को काफी सहूलियत होगी. वहीं श्रीमती गिरिजाकुमार हाई स्कूल में सेनेटरी पैड मशीन लगने से छात्राओं के चेहरे खिल उठे हैं.

पढ़ें-Menstrual Hygiene Day. शिवहर में माहवारी स्वच्छता दिवस को लेकर रैली का आयोजन

लगाया गया सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन: पीरियड के समय दुकानों से पैड खरीदने में बच्चियों को झिझक होती थी. अब स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं और शिक्षिकाओं के लिए नई पहल की गई है. मसौढ़ी प्रखंड के 3 हाई स्कूल में सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन लग जाने से छात्राओं के चेहरे खिल उठे हैं. बताया जा रहा है कि छात्राओं के लिए यह ज्यादा जरूरी है जो होने वाले गंभीर बीमारियों से उन्हें बचाता है. माहवारी के समय गंदे कपड़े का प्रयोग करने से कैंसर की बीमारी होती है इन सब से महिलाओं और छात्राओं को बचना है. अब स्कूलों में लगी सेनेटरी मशीन में 5 रुपये डाल कर एक पैड निकाला जा सकता हैं.

कितना है मशीन का खर्च?: एक मशीन पर 5000 रुपये का खर्च होता है. वहीं विद्यालय की महिला शिक्षकों और छात्राओं ने कहा कि उन्हें मार्केट से पैड खरीदने में काफी झिझक महसूस होती थी. अब मशीन लगने से यह आसानी से मिल सकेगा. विद्यालय के छात्राओं ने कहा कि पैड मशीन लगने से अब हम लोगों को लाभ मिलेगा. बताया जा रहा है कि पीरियड के समय छात्राएं विद्यालय आना बंद कर देती हैं. मशीन लग जाने के कारण छात्राओं को काफी सुविधा होगी और विद्यालय आकर पठन-पाठन भी कर सकेंगी. विद्यालय में मशीन लगने से छात्राओं एवं महिला शिक्षकों में काफी खुशी है.

"मार्केट से पैड खरीदने में काफी झिझक महसूस होती थी. अब मशीन लगने से यह आसानी से मिल सकेगा. पैड मशीन लगने से अब हम लोगों को लाभ मिलेगा. पीरियड के समय हम विद्यालय आना बंद कर देते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा."-छात्रा

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के स्कूलों में लड़कियों और महिला शिक्षकों के लिए सरकार ने निशुल्क रूप में सेनेटरी पैड मशीन लगाई है. जिससे लड़कियों को आपातकालीन स्थिति में सहूलियत होगी. दरअसल आज भी लड़कियां और महिलाएं बाजार से सेनेटरी पैड खरीदने में झिझकती हैं. ऐसे में सरकार स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए सेनेटरी पैड मशीन लगवा रही है. जिससे छात्राओं को काफी सहूलियत होगी. वहीं श्रीमती गिरिजाकुमार हाई स्कूल में सेनेटरी पैड मशीन लगने से छात्राओं के चेहरे खिल उठे हैं.

पढ़ें-Menstrual Hygiene Day. शिवहर में माहवारी स्वच्छता दिवस को लेकर रैली का आयोजन

लगाया गया सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन: पीरियड के समय दुकानों से पैड खरीदने में बच्चियों को झिझक होती थी. अब स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं और शिक्षिकाओं के लिए नई पहल की गई है. मसौढ़ी प्रखंड के 3 हाई स्कूल में सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन लग जाने से छात्राओं के चेहरे खिल उठे हैं. बताया जा रहा है कि छात्राओं के लिए यह ज्यादा जरूरी है जो होने वाले गंभीर बीमारियों से उन्हें बचाता है. माहवारी के समय गंदे कपड़े का प्रयोग करने से कैंसर की बीमारी होती है इन सब से महिलाओं और छात्राओं को बचना है. अब स्कूलों में लगी सेनेटरी मशीन में 5 रुपये डाल कर एक पैड निकाला जा सकता हैं.

कितना है मशीन का खर्च?: एक मशीन पर 5000 रुपये का खर्च होता है. वहीं विद्यालय की महिला शिक्षकों और छात्राओं ने कहा कि उन्हें मार्केट से पैड खरीदने में काफी झिझक महसूस होती थी. अब मशीन लगने से यह आसानी से मिल सकेगा. विद्यालय के छात्राओं ने कहा कि पैड मशीन लगने से अब हम लोगों को लाभ मिलेगा. बताया जा रहा है कि पीरियड के समय छात्राएं विद्यालय आना बंद कर देती हैं. मशीन लग जाने के कारण छात्राओं को काफी सुविधा होगी और विद्यालय आकर पठन-पाठन भी कर सकेंगी. विद्यालय में मशीन लगने से छात्राओं एवं महिला शिक्षकों में काफी खुशी है.

"मार्केट से पैड खरीदने में काफी झिझक महसूस होती थी. अब मशीन लगने से यह आसानी से मिल सकेगा. पैड मशीन लगने से अब हम लोगों को लाभ मिलेगा. पीरियड के समय हम विद्यालय आना बंद कर देते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा."-छात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.